न दिया तलाक न किसी को जानकारी तीन साल में की तीन शादी, पुलिस हैरान पति गिरफ्तार
बिहार के गोपालगंज में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बिगत तीन साल में तीन शादियां और दो बीवियां व दो बच्चे और तीनों पत्नियां एक-दूसरे से पूरी तरह से अनजान। जब सच्चाई सामने आई, तो मामला सीधे थाने तक पहुंचा जहां पुरी कहानी सुनकर पुलिस भी हक्का-बक्का रह गयी। शिकायत मिलते ही आरोपी पति को पुलिस ने तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया।
केटी न्यूज/पटना
बिहार के गोपालगंज में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बिगत तीन साल में तीन शादियां और दो बीवियां व दो बच्चे और तीनों पत्नियां एक-दूसरे से पूरी तरह से अनजान। जब सच्चाई सामने आई, तो मामला सीधे थाने तक पहुंचा जहां पुरी कहानी सुनकर पुलिस भी हक्का-बक्का रह गयी। शिकायत मिलते ही आरोपी पति को पुलिस ने तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया।

ये पुरा मामला गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गौरूप समईल गांव का। आरोप है कि इसी गांव के रहने वाले पिंटू बरनवाल ने तलाक दिए बिना ही तीन साल में एक के बाद एक तीन शादियां कर लीं। पिंटू ने पहली शादी वर्ष 2022 में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार अनुसार हुई। पहली पत्नी खुशबू देवी उर्फ अमृता ने पुलिस को बताया कि शादी में उसके पिता ने 20 ग्राम सोना, कई तोला चांदी और करीब 3 लाख रुपये नकद उपहार के रूप में दिए थे।

उसके बाद भी पति लगातार 5 लाख रुपये और कार की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। खुशबू ने यह भी आरोप लगाया है कि शादी की पहली रात ही उसके पति ने जबरन संबंध बनाते हुए उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाने की कोशिश की। इस मामले को लेकर उसने मीरगंज थाने में दहेज उत्पीड़न और जबरन संबंध बनाने जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई।
वहीं दूसरी पत्नी गुड़िया कुमारी, जो कि सीवान जिले के गोरिया कोठी की रहने वाली हैं, का कहना है कि उनकी शादी अप्रैल 2024 में पिंटू बरनवाल से हुई थी। शादी के समय उन्हें यह बिल्कुल जानकारी नहीं दी गई थी कि पिंटू पहले से शादीशुदा है। कुछ समय बाद जब गुड़िया को सच्चाई का पता चला, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। गुड़िया का आरोप है कि बिना तलाक दिए ही पिंटू ने तीसरी शादी भी कर ली।

पहली पत्नी खुशबू का दावा है कि पिंटू ने सारण जिले की एक युवती से तीसरी शादी कर ली है, जो अब उसके बच्चे की मां भी बन चुकी है। वहीं सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि तीसरी पत्नी को भी पिंटू की पहली और दूसरी शादी की कोई जानकारी नहीं है।दोनों पत्नियों की लिखित शिकायत के बाद मीरगंज थाना पुलिस हरकत में आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी पति पिंटू बरनवाल को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी पिंटू बरनवाल ने जो कहा उससे सब हैरान हो गये। उसने बताया कि शादी करना उसकी मजबूरी थी। उसे एक पत्नी में जो गुण चाहिए थे, वो नहीं मिले, इसलिए उसने दूसरी और तीसरी शादी की। पिंटू का यह भी दावा है कि उसने बिना दहेज के शादियां कीं और उसकी दोनों पत्नियां झूठे आरोप लगा रही हैं। इतना ही नहीं, उसने उल्टा आरोप लगाया कि उसकी पत्नियां उस पर चाकू से हमला करती थीं और उसकी मां के लिए खाना तक नहीं बनाती थीं।
