स्वच्छता ही सेवा काव्य गोष्ठी का आयोजन, युवाओं ने कविताओं से जगाई स्वच्छता की अलख

मऊ। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत डी.सी.एस.के. पी.जी. कॉलेज मऊ में जिला गंगा समिति, सामाजिक वानिकी प्रभाग मऊ और राष्ट्रीय सेवा योजना

स्वच्छता ही सेवा काव्य गोष्ठी का आयोजन, युवाओं ने कविताओं से जगाई स्वच्छता की अलख

केटी न्यूज़/ मऊ

मऊ। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत डी.सी.एस.के. पी.जी. कॉलेज मऊ में जिला गंगा समिति, सामाजिक वानिकी प्रभाग मऊ और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त आयोजन में जनपद स्तरीय स्वच्छता काव्य गोष्ठी और प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए, डॉ. विशाल जायसवाल ने बताया कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी के तहत आज स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह काव्य गोष्ठी रखी गई थी।

जिला गंगा समिति के डॉ. हेमंत कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छता समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा, "यदि हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाए, तो मऊ को स्वच्छ बनाने में देर नहीं लगेगी।" उन्होंने कविता के जरिए अपील की, "चलो अपना द्वार सजाते हैं, अपना द्वार सजा कर मऊ को स्वच्छ बनाते हैं।"

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शर्वेश पाण्डेय ने युवाओं से स्वच्छता के लिए आगे आने की अपील की और कहा कि बदलाव युवाओं से ही संभव है। नवोदित कवि सोनम राजभर ने अपनी कविता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, जबकि दिव्यांशु पांडे और रुचि सोनकर ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने वाली कविताएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का संचालन अल्तमस रशीद ने किया।