मचा हडकंप : 5 हजार घूस लेते दारोगा का वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड
केटी न्यूज/गाजीपुर
शासन के स्तर से भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ निरंतर हो रही कड़ी कार्रवाई के बाद भी पुलिस कर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सुहवल थाने का है, जहां उप निरीक्षक के पद पर तैनात शिवराज सिंह यादव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह जमीन के मामले में एक पीड़ित से 5000 रुपये लेते हुए नजर आ रहे हैं। यह खाकी को शर्मसार करने वाला नजारा है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह वसूली का पूरा वीडियो थाना परिसर के ही एक कमरे में बनाया गया है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से उप निरीक्षक को निलंबित कर इस पूरे मामले की विभागीय जांच शुरू करा दी है।
एसपी के द्वारा की गई कठोर कार्रवाई के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पीड़ित सुहवल थाना क्षेत्र के एक गाँव का रहने वाला है। उसने बताया कि वर्षों पहले उसने अपने चाचा की जमीन रजिस्ट्री करा ली थी। इसके बाद उनकी भतीजी जबरदस्ती उसकी खरीदी गई जमीन पर झोपड़ी बनाने लगी। पीड़ित ने बताया कि इसकी शिकायत जब उसने थाने पर की तो उसके शिकायत के निवारण के बजाए उल्टे उसी से पांच हजार रुपये उप निरीक्षक ने मांगते हुए कहा कि जब तक रुपये नहीं दोगे रिपोर्ट तुम्हारे पक्ष में नहीं लगाएंगे। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले एक मछली लदे ट्रक से अवैध वसूली के मामले में सुहवल के तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मी निलम्बित किए गए थे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकरण में उप निरीक्षक को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।