रतनपुरा में खराब हाई मास्ट लाइट की मरम्मत में देरी, रेलवे परिसर में कर्मचारी की जान बाल-बाल बची

मऊ। रतनपुरा कस्बे में दो जगहों पर हाई मास्ट लाइट लगाई गई थी, जिनमें से एक लाइट पिछले 6 महीनों से खराब है।

रतनपुरा में खराब हाई मास्ट लाइट की मरम्मत में देरी, रेलवे परिसर में कर्मचारी की जान बाल-बाल बची

केटी न्यूज़/ मऊ 

मऊ। रतनपुरा कस्बे में दो जगहों पर हाई मास्ट लाइट लगाई गई थी, जिनमें से एक लाइट पिछले 6 महीनों से खराब है। यह लाइट रतनपुरा-भीमपुरा मार्ग के शहीद चौक पर स्थित है। प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन आज तक इसकी मरम्मत नहीं हो पाई है। इसके कारण रात के समय पूरा चौराहा अंधेरे में डूब जाता है, जबकि इसी हाई मास्ट लाइट के नीचे पुलिस पिकेट भी स्थित है।

वहीं दूसरी तरफ, रतनपुरा रेलवे परिसर मे दूसरी हाई मास्ट लाइट लगी थी, जो पहले खराब थी, लेकिन हाल ही में उसकी मरम्मत कर दी गई। मरम्मत के दौरान, जब कार्यदाई संस्था के कर्मचारी लाइट को नीचे उतार रहे थे, तो अचानक रस्सी टूट गई, जिससे कर्मचारियों की जान जोखिम में पड़ गई। कर्मचारियों द्वारा पूरी कोशिश के बावजूद जब काम नहीं हुआ, तब क्रेन लगाकर मरम्मत की गई। इसके बाद ही रेलवे परिसर में पूरी तरह से रोशनी हो सकी।