" बाइक भिड़ंत के बाद हुए बवाल में शोएब पर एनएसए के तहत कार्रवाई, पुलिस की गिरफ्तारी"

मऊ: बीते दिनों घोसी में बाइक की भिड़ंत के बाद उत्पन्न हुए बवाल पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। एसपी इलारमन जी ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी शोएब के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर चालान किया गया है।

" बाइक भिड़ंत के बाद हुए बवाल में शोएब पर एनएसए के तहत कार्रवाई, पुलिस की गिरफ्तारी"

केटी न्यूज / मऊ

मऊ: बीते दिनों घोसी में बाइक की भिड़ंत के बाद उत्पन्न हुए बवाल पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। एसपी इलारमन जी ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी शोएब के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर चालान किया गया है। 

एसपी ने कहा कि इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए, उन्हें सख्ती से निपटा जाएगा। गौरतलब है कि बाइक की भिड़ंत के बाद विवाद बढ़ गया था, जिसमें पुलिस पर पथराव भी किया गया था और शोएब को मुख्य आरोपी बताया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की है, जबकि अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।