साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को पुलिस की सतर्कता से मिले 4.7 लाख रुपये, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने की अपील
जौनपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शाहगंज थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा के नेतृत्व में श्रीरामपुर, शाहगंज निवासी गौरव गुप्ता के साथ हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में साइबर पुलिस की सतर्कता से उन्हें अधिकतर राशि वापस मिल गई।
केटी न्यूज़/ जौनपुर
जौनपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शाहगंज थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा के नेतृत्व में श्रीरामपुर, शाहगंज निवासी गौरव गुप्ता के साथ हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में साइबर पुलिस की सतर्कता से उन्हें अधिकतर राशि वापस मिल गई।
गौरव गुप्ता ने अपने पैसे को दोगुना करने के लिए एक अनजान व्यक्ति के कहने पर ऑनलाइन निवेश करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे 5-6 लाख रुपये लगा दिए। जब उनका पैसा दोगुना नहीं हुआ, तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है। उन्होंने तुरंत शाहगंज थाने में संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद थाना शाहगंज में तैनात सीसीटीएनएस कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज कुमार शर्मा के प्रयास से गौरव गुप्ता के खाते में 4,70,000 रुपये (चार लाख सत्तर हजार) विभिन्न तिथियों पर वापस कराए गए।
साइबर क्राइम प्रभारी ने गौरव गुप्ता को सलाह दी कि ऑनलाइन किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें। सभी लोगों से अपील की गई है कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें। वर्तमान में साइबर अपराधी पुलिस या अन्य नामों से फोन कर लोगों को गिरफ्तारी, ऑनलाइन पार्सल, ड्रग्स, अश्लील वीडियो देखने, या उनके बच्चों के अपराध के नाम पर डरा-धमकाकर पैसे ट्रांसफर करवा लेते हैं। ऐसे मामलों में तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क करें, अन्यथा मेहनत की कमाई गंवानी पड़ सकती है।