सुदंर व मासूम दिखने वालों बच्चों से महिला को एलर्जी: अपने बेटे सहित चार को उतारा मौत के घाट, पुलिस हैरान महिला गिरफ्तार
एक महिला को सुंदर बच्चों से सनक ने अपने बेटे समेत चार बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। महिला मासूम व सुदंर दिखने वाले बच्चों से जलन होती थी जो उसे अपने बच्चों से ज्यादा सुंदर लगते थे। ऐसे बच्चे को वह मौत की नींद सुला देती थी।
केटी न्यूज/नई दिल्ली/हरियाणा
एक महिला को सुंदर बच्चों से सनक ने अपने बेटे समेत चार बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। महिला मासूम व सुदंर दिखने वाले बच्चों से जलन होती थी जो उसे अपने बच्चों से ज्यादा सुंदर लगते थे। ऐसे बच्चे को वह मौत की नींद सुला देती थी। इस महिला ने तो अपने बच्चे को भी नहीं छोड़ा। अभी तक 4 बच्चों की हत्या कर दी। हरियाणा के पानीपत जिले से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है।

आरोपी महिला पूनम ने अपने तीन साल के बेटे सहित चार मासूम बच्चों की हत्या कर दी। आरोपी महिला ने खुद अपना खौफनाक जुर्म कबूला है। उसने बताया कि वो उसी बच्चों को निशाना बनाती थी जो उसके अपने बच्चे से श्ज्यादा सुंदर और आकर्षकश् दिखते थे। उसने ऐसे 3 बच्चों को मौत की नींद सुला दिया। जब उसे लगा कि कही उसके अपने बेटे ने तो ऐसा करते नहीं देखा लिया यह सोच उसने अपने कलेजे के टुकड़े को भी मार डाला। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक शादी समारोह के दौरान 6 साल की एक बच्ची की संदिग्ध मौत हो गयी। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 34 साल की पूनम नामक महिला ने पिछले 2 साल में चार बच्चों की हत्या कर चुकी है। जिसमें उसका अपना बेटा भी शामिल है, जिसकी उम्र 3 साल थी।

सूचना के अनुसार एक दिसंबर को पुलिस को यह सूचना मिली थी कि नौल्था गांव में शादी समारोह के दौरान छह साल की बच्ची विधि एक प्लास्टिक के टब में डूबी मिली थी। मामला संदिग्ध लगने के बाद परिजनों ने थाने में केस दर्ज कराया। जिसके बाद शादी में शामिल सभी लोगों से पूछताछ की गयी। मृतका विधि की मौसी पूनम से जब पुलिस ने पूछताछ की तब उसका बयान संदिग्ध लगा। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तब उसने पुलिस के सामने सच उगल दिया। उसने बताया कि उसके हाथों चार बच्चों की हत्या हुई है। खुद उसने अपने बेटे को मार डाला। पहले उसने भावर गांव में रहने वाली अपनी भाभी की बेटी की हत्या 2023 में कर दी थी। 9 साल की इशिका की हत्या पानी की टंकी में डुबोकर कर दी थी। तब परिवार के लोगों ने इसे दुर्घटना मान लिया था।
इशिका की हत्या के बाद पुनम ने इसलिए अपने तीन साल के बेटे शुभम की हत्या कर दी कि उसे लगा कि कही उसके बेटे ने इशिका को मारते तो देख तो नही लिया है। इसी संदेह से बचने के लिए उसने अपने कलेजे के टुकड़े को पानी की टैंक में डूबाकर जान ले ली। ऐसा कर उसके हाथ भी नहीं कांपे। उसकी बातें सुन कर पुलिस भी हैरान रह गयी। फिर उसने बताया कि अपने मायके सिवाह गांव में उसने चचेरे भाई की 6 साल की बेटी जिया को भी प्लास्टिक के टब में डूबो कर मार डाला। जिया की हत्या इसलिए किया कि वह उसे अपने बेटे से ज्यादा सुंदर लग रही थी।

फिर इसे पुनम ने दुर्घटना का रुप दे दिया। फिर नौल्था में एक शादी समारोह में जब पुनम गई थी तब वहां भी 6 साल की निधि को टब में डुबोकर मार डाला। किसी को भी यह शक नहीं हुआ कि पुनम ने इन बच्चों की हत्या की है। जब इस बात का खुलासा हुआ तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूनम को ऐसे बच्चों से जलन होती थी जो उसे अपने बच्चों से ज्यादा सुंदर लगते थे। गिरफ्तार पूनम को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब चारों बच्चों की हत्या की जांच फिर से की जा रही है। पुलिस फिलहल आगे की कार्रवाई में जुटी है।
