कोरान सराय में छापेमारी, एक बाल श्रमिक मुक्त, दोषी पर प्राथमिकी दर्ज

श्रम संसाधन विभाग के निर्देश तथा जिला पदाधिकारी बक्सर के आदेशानुसार गुरुवार को डुमरांव प्रखंड के कोरान सराय क्षेत्र में संचालित विशेष अभियान के दौरान धावा दल की टीम ने एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया। यह कार्रवाई बाल श्रम उन्मूलन के तहत चल रहे सतत अभियान का हिस्सा बताई जा रही है।

कोरान सराय में छापेमारी, एक बाल श्रमिक मुक्त, दोषी पर प्राथमिकी दर्ज

केटी न्यूज/डुमरांव

श्रम संसाधन विभाग के निर्देश तथा जिला पदाधिकारी बक्सर के आदेशानुसार गुरुवार को डुमरांव प्रखंड के कोरान सराय क्षेत्र में संचालित विशेष अभियान के दौरान धावा दल की टीम ने एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया। यह कार्रवाई बाल श्रम उन्मूलन के तहत चल रहे सतत अभियान का हिस्सा बताई जा रही है।सूत्रों के मुताबिक, धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी केसठ, सिमरी एवं चौगाई के अधिकारी शामिल थे। टीम के साथ कोरान सराय थाना पुलिस तथा सामाजिक संस्था स्व. कन्हाई शुक्ला सेवा संस्थान के सदस्य भी मौजूद रहे।

संयुक्त छापेमारी के दौरान एक नाबालिग को श्रम कार्य में संलिप्त पाया गया, जिसे तत्काल मुक्त कर कानूनी प्रक्रिया के तहत जिला बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया।अधिकारियों ने बताया कि दोषी दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। साथ ही मुक्त किए गए बाल श्रमिक के पुनर्वासन के लिए विभागीय स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि बच्चे को शिक्षा, सुरक्षा और आवश्यक सहयोग प्राप्त हो सके।श्रम संसाधन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में बाल श्रम रोकथाम के लिए इस प्रकार की कार्रवाइयां निरंतर जारी रहेंगी।

विभाग का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों से मजदूरी कराया जाना कानूनन अपराध है और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।जिले में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ निगरानी को भी और मजबूत किया जा रहा है, ताकि बाल श्रम की किसी भी घटना पर तुरंत हस्तक्षेप किया जा सके।प्रशासन की इस पहल की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है, वहीं अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि बाल श्रम की किसी भी जानकारी को तुरंत संबंधित विभाग या पुलिस को सूचित करें, ताकि बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य उपलब्ध कराया जा सके।