राजपुर में दो देशी कट्टा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दो देशी कट्टा के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर थाना क्षेत्र में मिली। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजपुर थाना क्षेत्र के ओरवार मोड़ के समीप दो तस्कर देशी कट्टा लेकर बेचने जा रहे है।

राजपुर में दो देशी कट्टा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

केटी न्यूज/बक्सर

दो देशी कट्टा के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर थाना क्षेत्र में मिली। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजपुर थाना क्षेत्र के ओरवार मोड़ के समीप दो तस्कर देशी कट्टा लेकर बेचने जा रहे है। उसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी की। जब पुलिस वहां पहुंची तो दोनों युवक भागने लगे।

जिसके बाद दौडाकर दबोचा गया। जब सर्च किया गया तो उनके पास दो देशी कट्टा बरामद हुआ। दोनों युवकों में एक की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के जलीलपुर निवासी गंगासागर राजभर पिता बृजनाथ राजभर के रूप में हुई। वहीं दुसरें की पहचान धनसोई थाना क्षेत्र के बावन बांध निवासी अजीत राम पिता शिव नरायण राम के रूप में हुई है। दोनों गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पुछताछ कर रही है। वहीं जब इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि पुलिस पुछताछ कर रही है। जब सबकुछ साफ हो जायेगा तो बता दिया जायेगा।