भाई ने ही तोड़ा रिश्ते का भरोसा, दोस्त संग मिलकर बहन का लाकेट चुराया
रिश्तों पर कलंक लगाने वाली घटना कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार खुर्द गांव में सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही बहन के सोने का लाकेट चोरी कर लिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब दोनों ने लाकेट स्थानीय ज्वेलरी दुकान में बेच दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई, उसके दोस्त और ज्वेलरी दुकानदार तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

-- पुलिस ने तीन लोगों को दबोचा, ज्वेलरी दुकानदार भी गिरफ्त में
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
रिश्तों पर कलंक लगाने वाली घटना कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार खुर्द गांव में सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही बहन के सोने का लाकेट चोरी कर लिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब दोनों ने लाकेट स्थानीय ज्वेलरी दुकान में बेच दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई, उसके दोस्त और ज्वेलरी दुकानदार तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
प्राथमिकी में पीड़िता बहन ने कहा है कि वह इस समय अपने पिता के घर रह रही है। सोमवार की शाम उसका सगा भाई बिटू कुमार अपने दोस्त बिरेंद्र कुमार (निवासी नोनियापुरा) के साथ आया और मौका देखकर सोने का लाकेट चुरा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि चोरी का लाकेट उन्होंने टुड़ीगंज स्टेशन रोड स्थित हिमांशु ज्वेलरी में बेच दिया है।
इसके बाद पुलिस ज्वेलरी दुकान पर पहुंची और वहां से चोरी का लाकेट बरामद कर लिया। दुकानदार विनोद कुमार वर्मा (निवासी मठिला गांव) को भी चोरी की खरीद-फरोख्त में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष चंचल कुमार महंथा ने बताया कि तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि चोरी में शामिल भाई का दोस्त नशे का आदी है, जो अक्सर असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहता है।
इस वारदात ने न सिर्फ बहन का गहना छीना बल्कि रिश्तों की पवित्रता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपितों के तार कहीं और आपराधिक नेटवर्क से जुड़े हैं या नहीं।