नावानगर में मिलेगा रोजगार : 200 करोड़ की लागत से बनने वाली कंपनी प्रतिदिन 1.20 लाख लीटर एथेनॉल का करेगी उत्पादन

नावानगर में मिलेगा रोजगार : 200 करोड़ की लागत से बनने वाली कंपनी प्रतिदिन 1.20 लाख लीटर एथेनॉल का करेगी उत्पादन

- बिहार को स्वावलंबी बनाने में जुटे भारत प्लस एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी

केटी न्यूज/नावानगर

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के सामने 200 करोड़ की लागत से बनने वाली भारत प्लस एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो प्रतिदिन एक लाख 20 हजार लीटर एथेनॉल का उत्पादन करेगी। साथ ही, दो हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है। कंपनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह बिहार वासियों की जीवन दशा बदलने में जुटे हैं। जो बिहार को स्वावलंबी बनाने की चाह रखते है। नावानगर में लगी यह कंपनी 2023 के अगस्त तक एथेनॉल का उत्पादन करना शुरू कर देगी। इस कंपनी के निर्माण के लिए बियाडा से 20 एकड़ की भूमि 90 साल की लीज पर ली गई है। जहां एथेनॉल का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। साथ ही, कंपनी का कार्य 80 फीसदी पूरा कर लिया गया है। सीएमडी अजय कुमार सिंह बताते है कि खेल और शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना, लोगों को रोजगार मुहैया कराना और गरीबों की सेवा करना ही उनके जीवन का लक्ष्य है। नावानगर में इस एथेनॉल कंपनी का निर्माण पूरा होने के बाद अगस्त माह तक 2000 से 2500 बिहारियों को रोजगार दिया जायेगा, ताकि लोग रोजगार के लिए बाहर न जाए। वहीं, मोतिहारी के नए प्लांट में भी 1000 लोगों को रोजगार दिया जायेगा। इस तरह बिहारियों के लिए रोजगार सृजन करके बिहार को स्वावलंबी बिहार बनाने की चाहत पूरी की जाएगी।

शिक्षा के साथ की मजदूरी भी 

बताते चलें कि कंपनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह की प्रारंभिक शिक्षा भोजपुर जिले के बखोरापुर स्थित उच्च विद्यालय से हुई थी। अजय एक किसान के बेटे हैं। उन्होंने 1989 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की और आगे की पढ़ाई की। उनके पिता झारखंड पुलिस में हवलदार के पद पर रांची में तैनात थे। जिसके कारण वो भी रांची चले गए। उन्होंने वर्ष 2000 में रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की। इस बीच उन्होंने 50 रुपए प्रतिदिन पर मजदूरी भी की। पत्रिकारिता पूरी करने के बाद 2002 में उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया। खुद के जीवन से सीख लेकर आज उन्होंने दूसरों की मदद करने का लक्ष्य निर्धारित किया। शुरू से उन्होंने नौकरी करने की नहीं सोची। जिसकी बदौलत आज वो हाजरों लोगों को रोजगार देने में सक्षम हाे गए हैं। सीएमडी अजय कुमार सिंह खेल और शिक्षा के प्रति लोगों को प्रेरित करते रहते है। वहीं गावों के बच्चों और बच्चियों को उच्च शिक्षा हेतु विद्यालय खोलने की योजना। जिससे ग्रामीण इलाके के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और समाज का हर व्यक्ति शिक्षित हो। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे जरूरमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। चाहे वो अग्नि पिड़ित हो या किसी को अपनी बेटी की शादी के लिए रुपयों की जरूरत हो, कोई भी खाली हाथ नहीं जाता।

अब तक 1000 से अधिक लोगों को दिया है रोजगार 

आज उनके पास पांच कंपनियां हैं। जिसमें 1000 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिला है। पहली इंडस्ट्रीज के रूप में सिंह इंफ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड में 700 लोगों को रोजगार देने का काम किया है। दूसरी कंपनी के रूप में लवली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट में 150 लोग कार्य करते हैं। ये कम्पनी बॉलीवुड की फिल्म निर्माण करती है। जिसमें पहली फिल्म फैमली ऑफ ठाकुरगंज है। इस फिल्म के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो करोड़ रुपए से सम्मानित किया था। लवली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट ने अब तक सात फिल्में बनायी हैं। बॉलीवुड में टॉप स्टूडियो रियल टच प्राइवेट लिमिटेड पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के रूप में कार्य करने वाली तीसरी कंपनी है। साथ ही भोजपुर जिले के आरा में आरडीएस एग्रो प्राइवेट लिमिटेड की एजेंसी चौथी उपल्ब्धी है। जिसमें 100 लोग कार्य करते हैं। वहीं, नावानगर स्थित भारत प्लस एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही, मोतिहारी जिले में आरडीएस बायो फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड एक प्लांट की योजना है।