बक्सर में तनिष्क शो रूम का हुआ भव्य उद्घाटन, 11 फ़रवरी तक खरीददारों को मिलेगा सोने का सिक्का
केटी न्यूज/बक्सर
शुक्रवार को बक्सर के ज्योति प्रकाश चौक पर टाटा के ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के शो रूम का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन होते ही पूरे दिन खरीददारों की भीड़ लग गई थी। तनिष्क के बिजनेस एसोसिएट दीपक पांडेय ने बताया कि पिछले 55 वर्षों से उनका परिवार टाटा तथा बक्सरवासियों का भरोसा जितने में सफल रहा है। वही अब टाटा के ज्वलरी ब्रांड तनिष्क के साथ ही हमारा नाम जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि बक्सर में तनिष्क का यह शो रूम शाहाबाद के साथ ही
यूपी के पूर्वांचल के जिलों के खरीददारों के लिए लाभदायक साबित होगा। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी तक यहां से किसी भी तरह का आभूषण खरीदने वाले ग्राहकों को बतौर गिफ्ट सोने का सिक्का दिया जाएगा। शोरूम का उद्घाटन बिहार राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्र, तनिष्क के बिजनेस रीजनल मैनेजर बिक्रमजीत महलानोबिस,
राजेंद्र पांडेय समेत अन्य ने फीता काट और दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के दौरान कथावाचक रणधीर ओझा द्वारा मंत्रोच्चार किया गया। तनिष्क के बिजनेस रीजनल मैनेजर बिक्रमजीत महलानोबिस ने कहा की बक्सर का शो रूम बिहार का 29वां स्टोर है। देश का पसंदीदा ज्वेलरी ज्वेलरी ब्रांड होने के नाते हमें गर्व है कि हमने ईस्ट 2 रीजन में हमारा 42 वां स्टोर शुरू किया है। उन्होंने बताया कि
उपभोक्ताओं और हर प्रश्न के लिए अनुरूप आभूषण तनिष्क में प्रस्तुत किए जाते हैं। सोने, हीरे और प्लैटिनम के एक से बढ़कर एक आभूषणों के खूबसूरत कलेक्शन यहां है जो अलग-अलग उपभोक्ताओं को जरूरत को पूरा करते हैं हमें आशा है कि बक्सर के उपभोक्ताओं को इस शानदार स्टोर का अनुभव खूब पसंद आएगा।
मौके पर हनुमान अग्रवाल, श्रवण तिवारी, अनुराग पांडेय, प्रकाश पांडेय, मोहन चौबे, रिंकू पांडेय, राजा पाहवा, संजय सिंह राजनेता, बंटी शाही, नंदू पांडेय, संतोष पाठक, लल्लू लाल उर्फ़ मनोज श्रीवास्तव, राजेश केशरी, रितेश रंजन, सुप्रभात गुप्ता, प्रमोद पांडेय, पप्पू राय, प्रदीप राय, गिट्टू तिवारी समेत अनेको लोग शामिल रहे।