डीएम ने विशेष कन्या पूजन और प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का किया आयोजन
शारदीय नवरात्र के अवसर और गाजीपुर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की उपस्थिति में राइफल क्लब परिसर में विधि विधान के साथ विशेष कन्या पूजन और प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
केटी न्यूज़/गाजीपुर
शारदीय नवरात्र के अवसर और गाजीपुर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की उपस्थिति में राइफल क्लब परिसर में विधि विधान के साथ विशेष कन्या पूजन और प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी की मां और मौसी व मुख्य विकास अधिकारी के हाथों 51 बालिकाओं की पूजा से हुई।इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, महिला कल्याण विभाग के स्टाफ और आंगनबाड़ी परियोजना के स्टाफ भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर समाज में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को फल-फूल, चुनरी, लेखन सामग्री, पौष्टिक आहार और अन्य उपहार दिए गए।
उन्होंने जनपदवासियों से अनुरोध किया कि वे बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा के महत्व को समझें और बताया कि आज बालिकाएं समाज के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।इस कार्यक्रम में बाल विकास और पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की मुस्लिम परिवार की कन्याएं भी शामिल हुईं।