दुर्घटना होने पर जेल, जुर्माना के खिलाफ टैंकर चालकों ने किया प्रदर्शन

दुर्घटना होने पर जेल, जुर्माना  के खिलाफ टैंकर चालकों ने किया प्रदर्शन

केटीन्यूज/चंदौली

अलीनगर शासन द्वारा वाहन चलाते समय दुर्घटना होने पर चालकों के भागने पर 10 वर्ष की सजा व 5 लाख जुर्माना लगाए जाने के खिलाफ टैंकर चालकों ने तीनों पेट्रोलियम डिपो का कामकाज ठक्कर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। चेताया कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होगी हम लोग काम पर नहीं लौटेंगे 

ऑल इंडिया मोटर्स एसोसिएशन व यूपी मोटर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर चालकों द्वारा नए क़ानून बनाए जाने के खिलाफ जगह-जगह चालक हड़ताल कर विरोध दर्ज कर रहे हैं। इसके तहत शनिवार को टैंकर यूनियन संघ के अध्यक्ष इस्तेखार अहमद के नेतृत्व में इंडियन आयल, भारत पैट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकर चालकों ने कामकाज ठप कर नए

कानून को वापस लेने की मांग पर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। चेताया कि जब तक हम लोगों की मांगे शान द्वारा पूरी नहीं की जाएगी हम लोग कम पर वापस लौटेंगे। हम लोग गरीबी में किसी प्रकार ड्राइविंग का काम कर परिवार को पालने का काम कर रहे हैं। अगर संयोगवश कोई दुर्घटना होता है तो हमें जेल जाने के साथ-साथ मेरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से श्याम राज,विनोद पाल,प्रमोद सिंह,श्रवण गिरी, आशीष सिंह, दीपक यादव ,सुजीत चौहान, मिर्जाद सिंह,मनोज पासवान, मोहम्मद दिलशाद खान,नसीम खान सहित दर्जनों चालक शामिल रहे।