नये साल के जश्न पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर, रणनीति तैयार

नये साल के जश्न पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर, रणनीति तैयार

- शराब तस्करों व शराबियों की निगाहबानी तेज, कानून तोड़ने वालों का जेल में कटेगा नया साल

केटी न्यूज/डुमरांव 

नये साल के जश्न में शराब का सेवन करना लोगों को जेल की सलाखों में पहुंचा सकता है। ऐसे जश्न के पार्टियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। अलविदा साल के देर शाम से ही पुलिस की चहलकदमी शहर के होटल, लॉज सहित कई मोहल्लों में बढ़ जायेगी। पुलिस ऐसे जगहों की सूची बनानी शुरू कर दी है। शराब के खिलाफ अनुमंडल की पुलिस ने कई रणनीति तैयार की है।

निगरानी को लेकर पूरे इलाके में चार टीमों का गठन किया गया है, जो अनुमंडल के अलग-अलग अंचलों में पैनी नजर रखेंगे। इस टीम में तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी के साथ मद्य निषेध विभाग भी शामिल है। पुलिस के फ़ाइलो में दर्जनों शराब तस्कर रडार पर है। वैसे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त की जायेगी। अनुमंडल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में

शराबबंदी कानून पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई तय माना जा रहा है। आम जनता के साथ कुशल व्यवहार को नजरअंदाज करने वाले थानाध्यक्ष भी पुलिस लाइन की राह पकड़ेंगे। नये साल में पुलिस मुख्यालय सभी थानों के गतिविधियों पर नजर रखेगा। इसके लिए गोपनीय तरीके से प्रगति रिपोर्ट भी पुलिस मुख्यालय तैयार करेगा।

बेहतर कार्य करने वाले थानाध्यक्ष पुरस्कार के भागी बनेंगे। डुमरांव अनुमंडल के कई ऐसे भी थानाध्यक्ष है, जिनकी कार्यशैली से पुलिस महकमा खासा प्रभावित है। इनके बेहतर कार्य से अपराध नियंत्रण में भी कमी आयी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब के मामले में क्राइम मीटिंग के दौरान कई थानाध्यक्षों पर वरीय पदाधिकारियों की नाराजगी स्पष्ट तौर पर देखी गयी है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो नये साल में सभी थानों की प्रगति रिपोर्ट बनेगी, जिसमें शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन, शराब की बरामदगी, शराब तस्करों की गिरफ्तारी, शराब के धंधे से अर्जित किये गये संपत्ति की जब्ती के साथ ही कांड के अनुसंधान की समीक्षा तथा अपराध नियंत्रण को लेकर थाना स्तर पर किये गये प्रयासों की चर्चा प्राथमिकता के आधार पर अंकित है।

शरारती तत्वों व मनचलों पर भी रहेगी नजर

नये साल पर शराब तस्करों के साथ ही अपनी शरारतों से समाज को तोड़ने या हिंसा फैलाने वालों तथा मनचले टाइप युवकों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। खासकर पुलिस वैसे तेज गति से बाइक तथा लहेरिया कट बाइक चलाने वालों को सबक सिखाने के लिए कमर कस चुकी है।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में डुमरांव में लहेरिया कट बाइक चालकों की संख्या बढ़ गई है। नयें साल के जश्न में इनके उत्पात से सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वही मनचले टाइप युवा सरेआम युवतियों पर फब्तियां कसने से भी बाज नहीं आते है। ऐसे में पुलिस उन पर पैनी नजर बनाए रखेगी। 

 शराबबंदी पर लागू रहेगी सख्ती

शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन कराया जायेगा। क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि नये साल पर विशेष नजर रखे। शराब और धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसके लिए सभी अंचलों में टीमें गठित की गयी है। - अफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ डुमरांव।