गणतंत्र दिवस से पूर्व डुमरांव में रुकेगी काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, यात्रियों में खुशी

गणतंत्र दिवस से पूर्व डुमरांव में रुकेगी काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, यात्रियों में खुशी

- मगध एक्सप्रेस का रघुनाथपुर में होगा ठहराव, सांसद ने की घोषणा

- लोगों ने रेल मंत्री व सांसद का जताया आभार, यात्रा में होगी सहूलियत

केटी न्यूज/डुमरांव 

यात्रियों की पुरजोर मांग के बदौलत रेलवे ने डुमरांववासियों को नये साल पर उपहार दिया है। गणतंत्र दिवस से पूर्व स्थानीय डुमरांव रेलवे स्टेशन पर काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव होगा तो रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस रुकेगी। इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री सह सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने की।

उन्होंने रेलमंत्री अश्विनी वैभव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र डुमरांव में 15125/15126 काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन व रघुनाथपुर में 20801/20802 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा, जिससे रेल यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। रेल सूत्रों के अनुसार ट्रेनों के रुकने की संभावित तिथि गणतंत्र दिवस से पूर्व की बतायी जाती है।

इसकी घोषणा होते ही इलाके में खुशी की लहर दौड़ गयी। लोगों ने रेल मंत्री के साथ स्थानीय सांसद का आभार जताया। रेल यात्रियों का कहना है कि इन ट्रेनों के ठहराव होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। लोग अब आसानी से पटना व बनारस तक की यात्रा कर सकेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता कतवारू सिंह ने बताया कि इन ट्रेनों के रुकने की संभावित तिथि गणतंत्र दिवस के पहले है,

जहां सांसद श्री चौबे द्वारा ट्रेनों को हरी झंडी दिखाया जायेगा। खुशी व्यक्त करते हुए रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यह मांग विगत पांच वर्षों से चला आ रहा है लेकिन पिछले दो अक्टूबर को जनशताब्दी ट्रेन का करहिया हाल्ट पर हुए ठहराव से इसकी डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ठहरने के लिए पुरजोर मांग होने लगी।

आखिरकार इस ट्रेन का डुमरांव में भी ठहराव हुआ, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। खुशी व्यक्त करने वालों में अधिवक्ता पवन श्रीवास्तव, सोनू राय, दीपक यादव, राजीव पाठक सहित अन्य शामिल है। बतादें कि डुमरांव शहर शाहाबाद का मुख्य केंद्र माना जाता है। डुमरांव रेलवे स्टेशन से असुविधाओं के बीच सैकड़ो यात्री प्रतिदिन बनारस और पटना की यात्रा करते है। दैनिक रेल यात्रियों, व्यवसायियों और समाजसेवियों ने जनशताब्दी के डुमरांव में ठहराव को लेकर रेल विभाग, सांसद के अलावे हर मौके पर अपनी मांग तेज कर थी।  

 दियरांचल का मुख्य स्टेशन है डुमरांव

डुमरांव रेलवे स्टेशन से अनुमंडल के सात प्रखंडों के यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचते है. सिमरी, डुमरांव, ब्रह्मपुर, राजपुर, जगदीशपुर के अलावे दियरांचल के सैकड़ो गांव के लोग ट्रेन से यात्रा करने के लिए डुमरांव स्टेशन पर पहुंचते है लेकिन दर्ज़नो ट्रेनें ऐसी है, जिनका ठहराव इस स्टेशन पर नहीं होने से उन्हें घंटो पहले घर से निकलना पड़ता है। इस स्टेशन पर दियरा इलाके के हजारो

यात्री हर दिन अपने कामो को लेकर पटना व बनारस का दौड़ लगाते है। साथ ही शहर के व्यवसायी, सरकारी कर्मचारी के अलावे दर्जनों निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मी भी ट्रेनों के अभाव में बक्सर की दौड़ लगाकर अपनी यात्रा पूरी करते है। इस स्टेशन से ग्रामीण इलाकों की सैकड़ो गांव जुटे है। काशी-पटना जनशताब्दी ट्रेन के ठहराव से यात्रियों ने राहत की सांस ली और रेल मंत्री सहित सांसद को धन्यवाद जताया।

युवा नेता ने जताया आभार

डुमराव स्टेशन पर काशी पटना शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव की घोषणा होने पर युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का आभार जताते हुए कहा कि शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव डुमरांव में होने से क्षेत्र के युवाओं को खासा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बहुत से छात्रे हर दिन हायर एजुकेशन की पढ़ाई करने के लिए आरा तथा पटना जाते है। वही व्यापारिक दृष्टि से भी व्यापारियों को बनारस एवं पटना जाना काफी आसान हो जाएगा। यह ट्रेन छात्र युवा नौजवान के साथ-साथ व्यापारियों एवं आम लोगों के लिए भी लाइफ लाइन साबित होगी।