डुमरांव के विंध्याचल बने भाजपा न्यायिक मामले एवं चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रमुख, मिली बधाई
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पटना हाई कोर्ट के तेज तर्रार अधिवक्ता विंध्याचल राय को पार्टी द्वारा न्यायिक मामले एवं चुनाव आयोग संपर्क विभाग का प्रमुख बनाया गया है। उन्हें न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क विभाग का प्रमुख बनाए जाने पर डुमरांव तथा ब्रह्मपुर विस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

-- मूल रूप से डुमरांव के रहने वाले है विंध्याचल राय, हाई कोर्ट के तेज तर्रार अधिवक्ताओं में होती है गिनती
केटी न्यूज/डुमरांव
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पटना हाई कोर्ट के तेज तर्रार अधिवक्ता विंध्याचल राय को पार्टी द्वारा न्यायिक मामले एवं चुनाव आयोग संपर्क विभाग का प्रमुख बनाया गया है। उन्हें न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क विभाग का प्रमुख बनाए जाने पर डुमरांव तथा ब्रह्मपुर विस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें पार्टी द्वारा न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क विभाग का प्रमुख बनाए जाने से आगामी विस चुनाव में पार्टी को बड़ा लाभ मिलेगा। खासकर उनके पास न्यायिक मामलों की गहरी जानकारी तथा पार्टी के प्रति समपर्ण भाव से विस चुनाव के दौरान न्यायिक मामलों में भाजपा को बड़ी राहत मिलेगी। विंध्याचल लिगल मामलों के अच्छे जानकार माने जाते है, जिसका लाभ पार्टी को चुनाव के दौरान मिलेगा।

बता दें कि विंध्याचल मूल रूप से ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के जवही जगदीशपुर के रहने वाले है तथा डुमरांव में भी दशकों से उनका परिवार रहता है। उनकी गिनती बिहार भाजपा के तेज-तर्रार नेताओं में होती है तथा वे भाजपा कार्यकर्ताओं के लिगल मामलों की लड़ाई निःशुल्क भी लड़ते है। यही कारण है कि कार्यकर्ताओं का उनसे खास लगाव रहता है।

पार्टी द्वारा उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेवारी को देने के बाद भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है। खुशी जताने वालों में भाजपा के जिला प्रवक्ता शक्ति राय, युवा मोर्चा के प्रांतीय नेता दीपक यादव, संटू मित्रा, अभिषेक कुमार, मुखिया सिंह कुशवाहा, रोहित सिंह समेत दर्जनों अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

बधाई देने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका अनुभव, विधिक विशेषज्ञता और कुशल नेतृत्व क्षमता निश्चित रूप से इस विभाग को सशक्त बनाएगी और पार्टी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाएगी। कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताया कि 2025 के विधानसभा चुनाव प्रबंधन में इनके नेतृत्व में न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क विभाग नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा।

