सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हुई सम्मानजनक बढ़ोतरी से पेंशनधारियों में खुशी, 27,124 होंगे लाभान्वित

डुमरांव प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा विभिन्न तरह की योजनाओं में प्रखंड के 14 पंचायतों के कुल 27 हजार 124 लाभुकों को सरकारी सहायता यानी पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इन्हें अभी 400 रुपये प्रतिमाह सहायता राशि मिलती है लेकिन अब जुलाई माह से उन्हें 1100 रुपये प्रतिमाह राशि मिलेगी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन का लाभ ले रहे बुजुर्गों दिव्यांग व विधवा महिलाओं में खुशी है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हुई सम्मानजनक बढ़ोतरी से पेंशनधारियों में खुशी, 27,124 होंगे लाभान्वित

केटी न्यूज/डुमरांव 

डुमरांव प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा विभिन्न तरह की योजनाओं में प्रखंड के 14 पंचायतों के कुल 27 हजार 124 लाभुकों को सरकारी सहायता यानी पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इन्हें अभी 400 रुपये प्रतिमाह सहायता राशि मिलती है लेकिन अब जुलाई माह से उन्हें 1100 रुपये प्रतिमाह राशि मिलेगी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन का लाभ ले रहे बुजुर्गों दिव्यांग व विधवा महिलाओं में खुशी है।

सभी ने एक स्वर से राज्य सरकार की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कई बुजुर्गों ने कहा कि पेंशन योजना की राशि कम होने से पहले परेशानी होती थी। लेकिन, अब पेंशन राशि में बढ़ोतरी से उन्हें जरूरत की सामानों को खरीदने में सहूलियत होगी। बुढ़ापे में इलाज में भी काफी मदद मिलेगी। मालूम हो कि सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार के स्तर पर विभिन्न तरह की छह योजनाएं संचालित की जाती हैं।

बिहार सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का मकसद समाज के गरीब तबकों के परिवारों के वृद्ध, दिव्यांग, विधवा आदि महिलाओं को पेंशन के नाम पर सरकारी सहायता उपलब्ध कराके आर्थिक मदद और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि उन्हें भविष्य में जीवन यापन के लिए बड़ी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इन योजनाओं का क्रियान्वयन बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग की देखरेख में होता है, जिसमें विभिन्न आयुवर्ग के लाभुकों को विभिन्न दरों पर मासिक पेंशन मिलती है।

विभागीय अधिकारी ने बताया कि बहुत से वृद्ध जिनकी आर्थिक स्थिति वृद्ध होने के बाद खराब हो जाती है और वे अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम नहीं रह जाते हैं। उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा यह योजना चलायी गयी है। इसके तहत 60 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग वृद्ध महिला व पुरुषों को सरकार हर माह 400 रुपये मिलते हैं लेकिन अब 1100 रुपया मिलेंगे।

’ सरकार के निर्णय से लाभुकों में खुशी

राज्य सरकार के फैसले पर प्रखंड के सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे लाभुकों ने खुशी व्यक्त की है। उनका कहना है कि आज के महंगाई के दौर में 400 रुपया प्रतिमाह से खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। अब 1100 रुपये प्रतिमाह पेंशन होने से अब उन्हें सम्मानजनक तरीके से जीवन जीने में सहायता मिलेगी। लाभुक मनोज कुमार, गिरधारी प्रसाद, शांति देवी, सुखनंदनी देवी आदि ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांग लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। सरकार की इस घोषणा से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लाभुकों में काफी खुशी है।

बयान

इन योजनाओं के तहत लाभुकों की सहायता को लेकर प्रखंड में शिविर का भी आयोजन होता है। जिसमें लाभुक अपना आवेदन साक्ष्य के साथ जमा करते है। उनकी पात्रता जांच कर योजना में शामिल किया जाता है। - संदीप कुमार पांडेय, बीडीओ डुमरांव

 योजना में लाभान्वित होने वाले लाभुक       

- मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना- 10,578

- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्ध अवस्था योजना- 9,376

- इंदिरा गांधी निशक्तता पेंशन योजना- 677

- बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना- 2,511

- इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना- 756

-  लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना- 3,226