रिटायर्ड फौजी के घर से 2.5 लाख नकद व पांच लाख के आभूषण ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

रिटायर्ड फौजी के घर से 2.5 लाख नकद व पांच लाख के आभूषण ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

- मुरार थाना क्षेत्र के मनपा गांव की है घटना

- फरवरी में थी बेटे की शादी, आभूषण बनवाने के लिए दो दिन पहले ही बैंक से रूपया लाया था रिटायर्ड फौजी

केटी न्यूज/चौगाईं

मुरार थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात इसी थाना क्षेत्र के मनपा गांव के रिटायर्ड फौजी नथुनी यादव के घर चोरों ने चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है। छत फांद घर में घुसे चोरों ने आलमीरा तोड़ 2.5 लाख नकद, बहु के पांच लाख से अधिक के सोने, चांदी के आभूषण तथा अन्य कीमती सामानों को चुरा लिया है। इस दौरान घर के एक कमरे में सो रहे रिटायर्ड फौजी दंपति के कमरे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था। जबकि तीन अन्य कमरों का ताला तोड़ चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है। सुबह में जब रिटायर्ड फौजी की नींद खुली तथा दरवाजा बाहर से बंद पाया तो पड़ोसियों को आवाज दे अंदर बुलवा दरवाजा खुलवाया। वही जब घर का मुआयना किया तो उसके होश उड़ गए। चोरों ने तीन कमरों का ताला तोड़ नकदी समेत आभूषण चुरा लिए थे। इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी व मुरार थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल शुरू कर दिए। पुलिस को घटना स्थल से 500 मीटर दूर बधार से चोरों द्वारा तोड़कर फेंका गया एक बक्सा व तीन अटैची मिला। वही पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

बेटे की शादी में आभूषण बनवाने के लिए बैंक से निकाला था रूपए

मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड फौजी के तीन बेटे है। बड़ा बेटा सीआईएसएफ का जवान है तथा वह अपनी ड्यूटि पर है। फरवरी में इसके मझले बेटे की शादी होने वाली थी। आभूषण बनवाने के लिए दो दिन पहले ही वह बैंक से रूपया निकालकर घर लाया था तथा लकड़ी के एक बक्से में उसे रखा था। चोरों ने अन्य सामानों के साथ उस बक्से को भी चुरा लिया है। वही उसकी बहु अपने दो देवरों के साथ अपने मायके छठ करने गई थी। इसी दौरान चोरों ने घर में हाथ साफ कर लिया।

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे है सवाल

चोरी की इस वारदात के बाद स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। बता दें कि इसके पहले भी मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं, ठोरी पांडेयपुर समेत कई अन्य गांवों में चोरी की वारदात हो चुकी है। अधिकांश मामलों में पुलिस के हाथ खाली है। जिससे इस थाना क्षेत्र में चोर उचक्कों का मनोबल बढ़ा हुआ है। 

क्या कहते है एसडीपीओ

चेरी की सूचना मिलते ही घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। चोरों ने नकदी समेत आभूषण चुराए है। इस वारदात की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। जल्दी ही चोरों को पकड़ मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। - अफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव