मऊ में यूनियन बैंक के संचालक से लूट का प्रयास असफल, पिता-पुत्र घायल

मऊ। रतनपुरा क्षेत्र के तमसा तटवर्ती ग्राम पंचायत ठैचाचट्टी में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट का प्रयास किया गया, जो असफल रहा।

मऊ में यूनियन बैंक के संचालक से लूट का प्रयास असफल, पिता-पुत्र घायल

केटी न्यूज़/ मऊ 

मऊ। रतनपुरा क्षेत्र के तमसा तटवर्ती ग्राम पंचायत ठैचाचट्टी में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट का प्रयास किया गया, जो असफल रहा। बाइक सवार लुटेरों ने संचालक की आंखों में मिर्ची का पाउडर फेंककर लूटने की कोशिश की, लेकिन उनका प्रयास पूरी तरह से नाकाम हो गया। 

जानकारी के अनुसार, हलधरपुर थाना क्षेत्र के पीपरसाथ ग्राम पंचायत निवासी रविंद्र कुमार श्रीवास्तव पीपरसाथ ठैचा चट्टी पर यूनियन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। बुधवार की शाम को वह रोज की तरह केंद्र बंद कर बचा हुआ पैसा बैग में लेकर बाइक से अपने गांव पीपरसाथ जा रहे थे। बाइक उनके बेटे रमन कुमार श्रीवास्तव चला रहे थे, जबकि रविंद्र कुमार बैग लेकर पीछे बैठे थे। 

जब वह पीपरसाथ गांव के पास काली माता मंदिर और चौहान बस्ती के बीच पहुंचे, तब बाइक सवार दो लुटेरों ने पहले रमन कुमार की आंखों में मिर्ची का पाउडर फेंक दिया। फिर वे रविंद्र कुमार के कंधे से पैसों का बैग छीनने लगे, लेकिन वे इसमें असफल रहे। मिर्ची का पाउडर आंखों में डालने से बाइक असंतुलित हो गई और दोनों पिता-पुत्र गिर पड़े। इस गिरने से रविंद्र कुमार को पैर और बांह में चोटें आईं, जबकि रमन कुमार की बांह में भी चोट आई। 

इसके बाद दोनों लुटेरे तेज़ी से बाइक लेकर पश्चिम दिशा की ओर भाग गए। आसपास के लोग घायलों को ठैचा चट्टी ले जाकर उपचार कराने में मदद की। रविंद्र कुमार ने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी। इसके बाद रतनपुरा चौकी प्रभारी सरफराज अहमद और हलधरपुर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल सका। 

गुरुवार को रविंद्र कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर हलधरपुर थाने में दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है, और स्थानीय लोग पुलिस से जल्द इस मामले का पर्दाफाश करने की मांग कर रहे हैं ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।