मऊ में 28 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन, हिन्डालको और अपोलो टायर्स में अप्रेंटिस के अवसर

जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने जानकारी दी कि जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आईटीआई मऊ के संयुक्त तत्वावधान में 28 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:30 बजे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

मऊ में 28 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन, हिन्डालको और अपोलो टायर्स में अप्रेंटिस के अवसर

केटी न्यूज़/मऊ

मऊ। जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने जानकारी दी कि जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आईटीआई मऊ के संयुक्त तत्वावधान में 28 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:30 बजे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आईटीआई परिसर सहादतपुरा, मऊ में किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करना है। 

रोजगार मेले में हिन्डालको इंडस्ट्रीज पुरुष अभ्यर्थियों के लिए दो वर्षीय अप्रेंटिस प्रोग्राम में भर्ती करेगी, जिसमें आईटीआई उत्तीर्ण फिटर, वेल्डर, टर्नर, एसी मैकेनिक और मशीनिस्ट, 18-28 वर्ष आयु सीमा और 12,500 वेतन के साथ रेनूकोट, सोनभद्र में नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं। अपोलो टायर्स लि. भी पुरुष अप्रेंटिस ट्रेनी ऑपरेटर के लिए, आईटीआई उत्तीर्ण सभी ट्रेड के अभ्यर्थियों, 18-23 वर्ष आयु सीमा और 15,500 वेतन के साथ आंध्र प्रदेश में नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लेगी। हिन्डालको में 2 वर्षों की अप्रेंटिसशिप के बाद अभ्यर्थियों को नियमित किया जाएगा। 

मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर जाकर Campus Students/General Jobseeker का चयन करके पंजीकरण करना होगा।