ऑर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी, दो नाबालिग लड़कियां मुक्त, एक संचालक गिरफ्तार
जनता बाजार पुलिस, बाल कल्याण समिति और चाइल्ड हेल्प लाइन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दो नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित छुड़ाने में सफलता प्राप्त की।
केटी न्यूज़/छपरा
जनता बाजार पुलिस, बाल कल्याण समिति और चाइल्ड हेल्प लाइन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दो नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित छुड़ाने में सफलता प्राप्त की। दोनों नाबालिगों को अलग-अलग ऑर्केस्ट्रा संचालकों के आवास से बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से एक ऑर्केस्ट्रा संचालक, लहलादपुर निवासी मुकेश प्रसाद, को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा संचालक फरार हो गया।
छुड़ाई गई नाबालिगों में एक पंजाब के जालंधर और दूसरी कोलकाता के मंगरा हाट की है। नाबालिगों ने बताया कि ऑर्केस्ट्रा संचालक उनसे जबरन अश्लील गानों पर नृत्य करवाते थे और शारीरिक एवं मानसिक यातनाएं देते थे। जानकारी के अनुसार, जनता बाजार और नदिया पार सहित अन्य जगहों पर कई ऑर्केस्ट्रा संचालकों के आवास पर छापे मारे गए। हालांकि, छापेमारी की सूचना पहले ही लीक हो जाने के कारण कई संचालकों ने लड़कियों को अन्य स्थानों पर भेज दिया, जिससे बड़े पैमाने पर सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।