समाजवादी पार्टी ने मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी आयोजित की

जौनपुर। समाजवादी पार्टी जौनपुर ने बामसेफ के संस्थापक और सामाजिक परिवर्तन के मसीहा मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में नईगंज स्थित सांसद बाबूसिंह कुशवाहा के कैंप कार्यालय पर विचार गोष्ठी आयोजित की।

केटी न्यूज़/ जौनपुर

जौनपुर। समाजवादी पार्टी जौनपुर ने बामसेफ के संस्थापक और सामाजिक परिवर्तन के मसीहा मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में नईगंज स्थित सांसद बाबूसिंह कुशवाहा के कैंप कार्यालय पर विचार गोष्ठी आयोजित की। पार्टी के सदस्यों ने कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों पर चर्चा की।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कांशीराम के दलित अधिकारों और सामाजिक परिवर्तन में योगदान का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कांशीराम ने दलितों के लिए छुट्टी बहाल कराई और छुआछूत के खिलाफ संघर्ष किया। आज समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में कांशीराम के सपनों को साकार करने के लिए प्रयासरत है।

गोष्ठी में विधायक डॉ. रागिनी सोनकर, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सदर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने किया, और सैकड़ों सपाजनों की उपस्थिति रही।