राममंदिर निर्माण के लिए भाजपा नेता ने मोदी को अपने खून से लिखा धन्यवाद पत्र

राममंदिर निर्माण के लिए भाजपा नेता ने मोदी को अपने खून से लिखा धन्यवाद पत्र

केटी न्यूज/वराणसी/चंदौली।

जिले के धानापुर ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेन्द्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को बाबा विश्वनाथ की धरती के गंगा किनारे अस्सी घाट पर अपने सौ समर्थकों के साथ पहुंच कर अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कर अयोध्या में रामलीला का मंदिर बनवा कर उनकी प्राण प्रतिष्ठा कराने पर धन्यवाद दिया है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि जिस प्रकार बाबर की दास्तां की प्रतीक बाबरी मस्जिद के ढांचे को ढहा कर भव्य राममंदिर का निर्माण कराया गया है उसी प्रकार मुगल काल की गुलामी के अन्य  दाग़ को मिटा कर सनातन धर्म की विजय पताका को लहराएंगे। गौरतलब है कि देवेंद्र सिंह वर्ष 2007 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।  सिंह मोदी सरकार के प्रथम कार्यकाल में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के सलाहकार भी रह चुके हैं।