पुलिस चौकी के नजदीक राज मिस्त्री का शव मिलने से मचा हडकंप

पुलिस चौकी के नजदीक राज मिस्त्री का शव मिलने से मचा हडकंप

केटी न्यूज/सकलडीहा (चंदौली)। 

कोतवाली अर्न्तगत डेढ़ावल चौकी से चंद दूरी पर अंग्रेजी शराब दुकान के पास शुक्रवार को सुबह 50 वर्षीय तेन्दुईपुर गांव निवासी राजमिस्त्री दिनेश चौहान की शव मिलने की सूचना पर खलबली मच गयी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी। मृतक राजमिस्त्री डेढ़ावल में छत का सिलाप ढ़लाई के लिये सुबह घर से साइकिल से गया हुआ था।

घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जताया है। तेन्दुईपुर गांव के अर्जुन चौहान के तीन पुत्र दिनेश चौहान,दिलीप चौहान,कुंजन चौहान है। 50 वर्षीय दिनेश चौहान राजमिस्त्री है। गुरूवार को सुबह डेढ़ावल के समीप छत की ढलाई के लिए गया हुआ था।

देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजन तलाश करने में लगे रहे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह डेढ़ावल पुलिस चौकी के समीप शराब दुकान के पास शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे सड़क के किनारे शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे, जबकि चंद दूरी पर डेढ़ावल पुलिस चौकी है।

सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी। घटना के बाद पत्नी मुन्नी देवी,बेटा प्रदीप पुत्री आरती सहित परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। इस बाबत कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव का पीएम कराया जा रहा है। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है।

गांव में एक साथ दो लोगों की निकली शव यात्रा

पीएम के बाद दिनेश चौहान का शव घर आने पर कोहराम मच गया। इसके पूर्व गांव के ही एक लकड़ी कारोबारी लालब्रत चौहान गंभीर रोग से बीमार होने पर मौत हो गयी। एक साथ गांव के दो लोगों की शव यात्रा निकलने पर गांव में मातम छाया रहा।