बिहार के स्कूलों में छात्र किन हालातों में कर रहे हैं शिक्षा ग्रहण,इसकी आज खुली पोल
बिहार में शिक्षकों के असली हाल क्या है इसकी जानकारी अब सामने आ रही है।दरअसल एस. सिद्धार्थ इन दिनों वीडियो कॉल कर बिहार के स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
केटी न्यूज़/बिहार
बिहार में शिक्षकों के असली हाल क्या है इसकी जानकारी अब सामने आ रही है।दरअसल एस. सिद्धार्थ इन दिनों वीडियो कॉल कर बिहार के स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।उन्होंने मधुबनी के मुशहरी में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में वीडियो कॉल कर वहां की स्थिति का जायजा लिया।इस वीडियो कॉल पर शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस सिद्धार्थ ने टोला सेवक को वीडियो कॉल कर उन्हें क्लास दिखाने को कहा। ऐसे में पता चला कि स्कूल से कई शिक्षक गायब हैं।
स्कूल में 137 बच्चे हैं लेकिन उनके पास बैठने को ना टेबल कुर्सी है और ना ही शिक्षक स्कूल में मौजूद हैं। हालत तो यूं है कि ड्यूटी के दौरान शिक्षक सब्जी लेने चले गए हैं।इतना ही नहीं स्कूल में ड्यूटी में पर तैनात 6 शिक्षकों में कोई भी स्कूल में नहीं था। साथ ही बच्चों के बैठने के लिए एक भी बेंच नहीं है। बच्चे फर्श पर बैठकर पढ़ रहे हैं।बिहार के स्कूलों में छात्र किन हालातों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इसकी आज पोल खुल गई है।