लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय पर एफआईआर,रंगदारी और जान से मारने की धमकी का आरोप
पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय पर एफआईआर दर्ज की गई है।ये मामला पटना के पीरबहोर थाना में दर्ज किया गया है।
केटी न्यूज़/पटना
पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय पर एफआईआर दर्ज की गई है।ये मामला पटना के पीरबहोर थाना में दर्ज किया गया है।पीड़ित आकाश गौरव ने 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उन्हे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया है। आकाश बिहारी साव लेन में रहते हैं।
आकाश ने कहा है कि 12 दिसंबर की रात को रूपसपुर थाना के गोला रोड पर रहने वाले नागेंद्र राय ने उन्हें मोबाइल नंबर कॉल किया और रंगदारी की मांग की। फोन उठाते ही उसने गाली-गलौज करना शुरू किया और धमकाते हुए कहा कि तीन करोड़ रुपया दो नहीं तो बिहार छोड़कर चले जाओ। यदि ऐसा नहीं किया तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा।इसके अगले दिन 13 की सुबह 8बजकर 48 मिनट पर उसी नंबर से तकरीबन पांच- सात बार फोन आया। दोपहर 12:30 बजे नागेन्द्र राय पांच-सात हथियारबंद अज्ञात लोगों को मेरे घर भेजा। आरोपी मेरे साथ गाली-गलौज करते रहे। इस घटना से परिवार के लोग डर गए हैं।
नागेंद्र के खिलाफ कई आपराधिक मामले लंबित हैं। एक भूमि भूखंड के पिछले मालिक को डराने-धमकाने के 2017 के एक मामले में जमानत पर वह जेल बाहर हैं।इससे पहले भी नागेंद्र राय पर रंगदारी मांगने के आरोप लगते रहे हैं। मार्च 2023 में एक बिल्डर से कथित तौर पर 2 करोड़ रुपये की मांग करने के आरोप में नागेंद्र राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।