रबी सीजन के लिए मऊ में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध, किसानों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
मऊ। जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस रबी सीजन में किसानों के लिए यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीके और एसएसपी उर्वरक पर्याप्त मात्रा में निजी और सहकारी केंद्रों पर उपलब्ध हैं।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस रबी सीजन में किसानों के लिए यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीके और एसएसपी उर्वरक पर्याप्त मात्रा में निजी और सहकारी केंद्रों पर उपलब्ध हैं। किसानों से अनुरोध है कि फसलों की बुवाई के समय जरूरत के अनुसार ही उर्वरक का प्रयोग करें, क्योंकि ज्यादा उर्वरक से मिट्टी की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।
किसान डीएपी के बजाय एनपीके और सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी) का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे फसलों को आवश्यक फास्फोरस मिल सकेगा। साथ ही, नैनो डीएपी का उपयोग करना सस्ता और अधिक फायदेमंद होता है। वैज्ञानिक शोधों से भी साबित हुआ है कि एनपीके और एसएसपी का उपयोग फसल की गुणवत्ता और उत्पादन के लिए बेहतर है। किसानों से अपील की गई है कि उर्वरकों को अग्रिम भंडारण न करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। फसल के अनुसार उचित मात्रा में ही उर्वरक खरीदें।