नवरात्र की जलभरी शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
बिक्रमगंज (रोहतास) अनुमंडल प्रशासन की देखरेख में शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्री श्री दुर्गापूजा समिति आस्कामिनी नगर धारूपुर द्वारा पूजा पंडाल से शोभायात्रा का आयोजन किया गया
केटी न्यूज/रोहतास
बिक्रमगंज (रोहतास) अनुमंडल प्रशासन की देखरेख में शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्री श्री दुर्गापूजा समिति आस्कामिनी नगर धारूपुर द्वारा पूजा पंडाल से शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सदस्यों और पुलिस प्रशासन का सहयोग शामिल था। शोभायात्रा मुख्य तेंदुनी चौक से होते हुए शहर का भ्रमण करते हुए शांतिपूर्ण काशी घाट पहुंची।
यहां विद्वतजनों ने मां गंगा का आह्वान करते हुए कलश पूजन किया। इसके बाद, मुख्य यजमान ने कलश में जल भरकर अपने दाहिने कांधे पर रखा, जबकि श्रद्धालुओं ने कलश का जल माथे पर रखकर पूजा पंडाल की ओर प्रस्थान किया। सभी जल को पूजा पंडाल के समीप रखा गया। इस दौरान ऐसा प्रतीत हुआ मानो धरती पर आकर ब्रह्मांड के देवी-देवता और गंधर्व शोभायात्रा का अवलोकन कर रहे थे।
शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने "या देवी सर्व भूतेशु शक्ति रूपेण संस्थिता" का जयघोष करते हुए माता रानी की जयकार लगाई। शहर में भक्तिमय माहौल बना रहा, जहां गाजे-बाजे, बैंडबाजा, हाथी-घोड़े और ऊंट शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। युवक-युवती, बच्चे-बूढ़े और महिलाएं सभी उत्साहित नजर आए। स्थानीय अधिकारियों को वरीय अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था कि शोभायात्रा के दौरान पुलिस को अलर्ट रहना है। शोभायात्रा के दौरान स्थानीय पुलिस और पुलिस बल के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे।