दुर्गा पूजा के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध, शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय

स्थानीय संझौली थाना परिसर में बुधवार को सर्किल इंस्पेक्टर (बिक्रमगंज) शेर सिंह यादव और बीडीओ प्रभा कुमारी की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

दुर्गा पूजा के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध, शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय

केटी न्यूज़/ संझौली (रोहतास)

संझौली (रोहतास): स्थानीय संझौली थाना परिसर में बुधवार को सर्किल इंस्पेक्टर (बिक्रमगंज) शेर सिंह यादव और बीडीओ प्रभा कुमारी की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि पूजा समारोह के दौरान सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और लाइसेंस प्राप्त मार्गों पर ही समय पर जुलूस का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें ताकि पूजा को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जा सके।

बैठक में चेतावनी दी गई कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों की पहचान शुरू कर दी है, ताकि समय रहते आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा सकें।

पूजा समिति के सदस्यों ने भी बैठक में अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में उपस्थित व्यक्तियों में संझौली प्रखंड प्रमुख समीरचन्द, मुखिया मिथलेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जीप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार गुप्ता, बीडीसी सदस्य मंटू कुमार उर्फ नरेन्द्र सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि बरुण सिंह, पूर्व मुखिया हरेराम सिंह, बीडीसी सदस्य रबिन्द्र सिंह, समाजसेवी श्री भगवान सिंह, लव मिश्रा और जनार्दन सिंह शामिल थे।