छठ महापर्व का शांतिपूर्ण समापन, उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण

छठ महापर्व का समापन बड़े धूमधाम से हुआ, जब श्रद्धालुओं ने भास्कर सूर्य को अर्घ्य देकर इस चार दिवसीय भक्तिमय आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया।

छठ महापर्व का शांतिपूर्ण समापन, उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण

केटी न्यूज़/रोहतास

बिक्रमगंज (रोहतास) में शुक्रवार को छठ महापर्व का समापन बड़े धूमधाम से हुआ, जब श्रद्धालुओं ने भास्कर सूर्य को अर्घ्य देकर इस चार दिवसीय भक्तिमय आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया। रोहतास के बिक्रमगंज, डेहरी और सासाराम समेत विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। साथ ही, बिहार की राजधानी पटना में भी विभिन्न घाटों और कृत्रिम घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

पर्व के अंतिम दिन, शुक्रवार की सुबह से ही लोग घाटों पर एकत्रित होने लगे थे। सैकड़ों घाट दीपों की रोशनी से जगमग हो रहे थे, और व्रतियों ने उगते सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। इस मौके पर ठेकुआ का प्रसाद भी बांटा गया, जो व्रतियों के लिए खास होता है।

पटना में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन और उनकी पत्नी नेहा सिंह ने बताया कि छठ महापर्व एक कठिन उपासना है, जिसमें व्रति कई कड़े नियमों का पालन करते हैं। इसके द्वारा वे अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की आशा रखते हैं। इस दिन व्रतियों ने पहले छठी माता की पूजा की, फिर उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और अपनी मन्नतें मांगी।

इस पर्व के चौथे दिन व्रतियों ने 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और पारण कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सभी घाटों पर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ की गई थीं, जिससे व्रतियों में खासा उत्साह और संतोष देखा गया।