बिक्रमगंज में दीपावली और छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को देर शाम सीओ रजत कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में दीपावली और छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बिक्रमगंज में दीपावली और छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

केटी न्यूज़/रोहतास

बिक्रमगंज (रोहतास): स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को देर शाम सीओ रजत कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में दीपावली और छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रखंड में आगामी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। इस दौरान, उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों से शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव मांगे। सीओ ने पूजा समिति, शांति समिति के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि छठ घाटों पर प्रकाश, सफाई, गोताखोरों की उपलब्धता, पुलिस बल की तैनाती, यातायात नियंत्रण और समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा। 

उन्होंने बेरिकेडिंग, खतरे वाले स्थानों पर लाल पट्टिकाएं लगाने, व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, अग्निशामक वाहनों को अलर्ट मोड में रखने, और मेडिकल व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश भी दिए। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। 

बैठक में शांति समिति के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने दीपावली और छठ पूजा को लेकर विभिन्न समस्याएं उठाईं और सुझाव दिए। अधिकारियों ने सभी सुझावों को सुनकर उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। बैठक में नगर परिषद सभापति मनोरंजन सिंह, ईओ जमाल अख्तर अंसारी, मदन वैश्य, मुन्ना सिंह, पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।