आर्थिक हल युवाओं को बल तथा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से रूबरू हुए छात्र
स्थानीय प्रखंड के $2 उच्च माध्यमिक विद्यालय हेठूआ के परिसर में शनिवार को छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

- प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय हेठूआ राजपुर में जिला निबंधन परामर्श केन्द्र द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
केटी न्यूज/बक्सर
स्थानीय प्रखंड के $2 उच्च माध्यमिक विद्यालय हेठूआ के परिसर में शनिवार को छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों को योजना का लाभ के लिए योग्यता तथा जरूरी प्रमाण पत्रों के अलावे शर्त पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।जिला निबंधन परामर्श केन्द्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को बताया गया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत छात्रों को पढ़ाई में सहूलियत तथा उन्हें हुनरमंद बनाने के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है। इस दौरान सरकार के महत्वपूर्ण आर्थिक हल युवाओं को बल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के बारें में उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई और बताया कि गया सरकार युवाओं को पढ़ाई के लिए जहां स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बहुत कम ब्याज पर पैसे दे रही है तो दूसरी तरफ उन्हें रोजगार देने के लिए कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें मुफ्त में प्रशिक्षण दें हुनरमंद बना रही है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी पा छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आ रहे थे। उक्त शिविर में जिला निबंधन परामर्श केंद्र बक्सर के मनोहर कुमार प्रेयांशु, सहायक प्रबंधक बक्सर सूरज कुमार, सिंगल विंडो ऑपरेटर सन्नी कुमार, समेत सैकड़ो छात्र-छात्राएं, शिक्षक तथा कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।