दशहरा पूर्व असमाजिक तत्वों पर सख्त हुई पुलिस, जुआड़ियों को खदेड़ा

दशहरा पूर्व असमाजिक तत्वों पर सख्त हुई पुलिस, जुआड़ियों को खदेड़ा

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव पुलिस ने शहर के विभिन्न हॉटस्पॉट एरिया में असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान ट्रेनिंग स्कूल सहित सार्वजनिक जगहों पर पुलिस ने जुआरियों को खदेड़ते हुए सख्त चेतावनी दी। इसका नेतृत्व डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने किया। इस दौरान पुलिस को देखते ही जुआरी भाग खड़े हुए। थानाध्यक्ष ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त किसी को भी नहीं बक्शा जायेगा और हर हाल में उनके विरुद्ध कारवाई की जाएगी।

दुर्गापूजा को लेकर भी प्रशासन की चप्पे चप्पे पर विधिवत मॉनिटरिंग होगी, और ऐसी गतिविधियों वाले तत्वों को पकड़ थाने लाया जाएगा। इस दौरान पुलिस को देखते ही जुएड़ी भाग खड़े हुए। बता दें कि अनुमंडल पुलिस इन दिनों असामाजिक हरकतों में संलिप्त तत्वों पर विशेष नजर रख रही है। हाल ही में एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में करीब 3 दर्जन बाईकों को जब्त किया गया था। ये उन बाइक सवारों की मोटरसाइकिलें थी बाइक को सरपट दौड़ाकर और साइलेंसर से पटाखे

तथा हॉर्न बजाकर राहगीरों व स्कूल में पढ़ने आई बच्चियों को डरा रहे थे। यही नहीं लड़कियों की छुट्टी के दौरान मनचले सरेआम विद्यालयों के पास छिटकाशी भी करते थे। इसी एवज में एसडीपीओ द्वारा एंटी रोमियो अभियान के तहत कारवाई की गई। पुलिस की इन कारवाईयों से असामाजिक तत्वों और मनचलों में खौंफ उत्पन्न हो रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि अनुमंडल के विभिन्न थानों को निर्देशित किया गया है कि ऐसी करवाईयां जारी रखें और जरूरत पड़ने पर ऐसे तत्वों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।