प्रेमिका से मिलने गये 20 वर्षीय आशिक की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जूटी पुलिस

पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के इजरता गांव में एक युवक की प्रेम प्रसंग को लेकर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया। मृतक युवक की पहचान गांव के ही बसंत मांझी के 20 वर्षीय बेटे सोनू कुमार के रूप में की गई है।

प्रेमिका से मिलने गये 20 वर्षीय आशिक की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जूटी पुलिस

केटी न्यूज/पटना

पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के इजरता गांव में एक युवक की प्रेम प्रसंग को लेकर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया। मृतक युवक की पहचान गांव के ही बसंत मांझी के 20 वर्षीय बेटे सोनू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, घटना में शामिल युवती के परिजन घर छोड़कर फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस सक्रियता से खोजबीन कर रही है।

एसडीपीओ पालीगंज ने बताया कि सोमवार तड़के सूचना मिली कि इजराता गांव के मांझी टोला में कुछ लोग एक युवक को पीट रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी पालागंज भेज दिया। बाद में उसे गंभीर हालत के चलते पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

डीएसपी-1 राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि घटना की पृष्ठभूमि प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रही है।  देर रात युवक कथित रूप से गांव के एक घर में घुसा था, जहां घर के लोगों ने उसे पकड़ लिया और बेरहमी से पीटा। डीएसपी-1 ने बताया कि घटना के बाद से आरोपित परिवार फरार है, लेकिन पुलिस उनके ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।