भाजपा नेता सह प्रखंड प्रमुख पति को गोली मारकर हत्या
फलका प्रखंड के प्रखंड के प्रमुख दीपशिखा सिंह के पति कंचन मंडल को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई। अज्ञात अपराधियों के द्वारा प्रमुख पति की गोली मारकर हत्या की जाने के मामले में प्रखंड क्षेत्र में सनसनी मची हुई है.................

केटी न्यूज/पटना/कटिहार
बिहार के कटिहार जिला के फलका प्रखंड के प्रखंड के प्रमुख दीपशिखा सिंह के पति कंचन मंडल को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई। अज्ञात अपराधियों के द्वारा प्रमुख पति की गोली मारकर हत्या की जाने के मामले में प्रखंड क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। प्रमुख पति की हत्या की खबर सुनकर परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए।
फलका अस्पताल एवं थाना परिसर में आकर हो हंगामा करने लगे और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे बाजी करने लगे। वहीं आक्रोशित ग्रामीण फलका बाजार पहुंचकर हो हंगामा करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के हत्यारा को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और मामले का जल्द ही उद्भेदन किया जाए। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया।
अज्ञात अपराधियों ने कंचन मंडल के स्टाफ मिट्ठू को भी गोली मारी जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जख्मी मिट्ठू के परिजनों ने बताया कि जख्मी मिट्ठू की भी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई। मृतक कंचन मंडल का फलका प्रखंड के अमरपुर में गिट्टी बालू का दुकान था और वह उस दुकान पर ही बैठे हुए थे।
जहां तीन नकाबपोश अज्ञात अपराधी ने आकर गोलियों से उसे छलनी कर दिया। कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार, एसडीपीओ कटिहार और आधा दर्जन थानों की पुलिस की टीम जो है मौके पर मौजूद है। कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार मृतक के परिजनों से मिलकर अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की बात कह रहे है। फिलहाल इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची फैल गयी है, पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट चुके हैं।