नया भोजपुर में सेना के जवान की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत, पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस

नया भोजपुर में सेना के जवान की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत, पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/डुमरांव

मंगलवार को नया भोजपुर गांव में सेना के एक जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही जहां परिजनों में मातम पसर गया वही स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। वही गांव में अनेकों तरह की चर्चाएं हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नया भोजपुर के मंगल प्रसाद ठाकुर का 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार ठाकुर भारतीय थल सेना का जवान था। उसकी पोस्टिंग श्रीनगर में थी। वह एक महीना पहले छुट्टी पर गांव आया था। हाल ही में वह अपनी ड्यूटि पर जाने वाला भी थी। मंगलवार की दोपहर घर से खेत में साग व टमाटर खाने की बात कह निकला था।

दोपहर बाद गांव के पूरब व उतर छोर स्थित काली मंदिर के पास उसे बेसुध पड़ा देख लोगों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। तत्काल उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसके मौत की पुष्टि कर दी। मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के कं्रदन चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। वही गांव में कई तरह की चर्चाएं हा रही है। सूत्रों की मानें तो जहरीला पदार्थ के सेवन से उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है

। नया भोजपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने अभी किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। ओपी प्रभारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि उसकी मौत कैसे हुई है। वही परिजनों द्वारा भी इस मामले में कुछ नहीं बताया जा रहा है।