डुमरांव से पुराना भोजपुर के बीच जर्जर हो चुकी 5.2 किलोमीटर लंबी सड़क का होगा कायाकल्प

जर्जर और गड्ढों से भरे स्टेशन रोड की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। बरसात की वजह से रोड में उभरे गड्ढों में पानी भर चुका है। पानी भर जाने की वजह से उसके गहराई का पता नहीं चल पाता और उसमें प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहन फंसते हैं, जिससे जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। कईबार ऐसा हुआ है

डुमरांव से पुराना भोजपुर के बीच जर्जर हो चुकी 5.2 किलोमीटर लंबी सड़क का होगा कायाकल्प

-- एनएचएआई 134.87 लाख रूपए के लागत से कराएगा निर्माण कार्य, जर्जर हो चुकी है स्टेशन रोड की सड़क

केटी न्यूज/डुमरांव 

जर्जर और गड्ढों से भरे स्टेशन रोड की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। बरसात की वजह से रोड में उभरे गड्ढों में पानी भर चुका है। पानी भर जाने की वजह से उसके गहराई का पता नहीं चल पाता और उसमें प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहन फंसते हैं, जिससे जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। कईबार ऐसा हुआ है

कि यात्री वाहन पलट भी गए, जिसमें सवार यात्री अपन गंतव्य स्थान जाने के बदले अस्पताल उन्हें जाना पड़ गया है। एनएच-120 की यह सड़क पुराना भोजपुर से लेकर डुमरांव शहर के बीचोबीच होते हुए टेढ़की पुल तक पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इसको बनाने के लिये टेंडर बहुत पहले ही निकला था, जिसे आकाश एजेंसी को मिला हुआ है। पुराना भोजपुर से टेढ़की पुल तक 5.2 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा, इसकी प्राक्लित राशि कुल 134.87 लाख है।

इस रोड के बनाने के संबंध में एनएच-120 के जेई ब्रह्मानंद पासवान ने बताया की इसकी सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, केवल निर्माण कार्य को शुरू करना है। मालूम हो कि डुमरांव का स्टेशन रोड जो शहर के बीचोबीच से होकर गुजरता है एनएच-120 का ही अंग है। लिहाजा इस रोड को बनाने की जिम्मेवारी भी इसी एजेंसी को है। नप ईओ मनीष कुमार का कहना है कि यह एनएच का रोड नहीं होता तो नप ही बनवा दिया रहता।

इस रोड को नप ने हैंडओवर करने की मांग भी किया था, लेकिन एनएच ने इस पर अपना कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया, लिहाजा इसकी स्थिति और बदतर होती चली गई है। जेई ने बताया कि बरसात की वजह से निर्माण एजेंसी के द्वारा मैटेरियल नहीं गिराया जा रहा है, बारिश रूकते ही समान गिरना शुरू हो जाएगा। समान गिरते ही काम शुरू हो जाएगा, एजेंसी को सारी बातों को बता दिया गया है कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करना है, जिससे किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिले।

नगर के लोग रोड की जर्जर समस्या लगभग एक दशक से झेलते आ रहे हैं, सही काम नहीं होने पर उनके आक्रोश को झेलना पड़ सकता है। नगर के बीच से निकलने वाली इस सड़क के बन जाने से नगर ही नहीं पूरे जिले सहित अन्य जिले और अन्य राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों को काफी सहूलियत मिलेगी, निर्माण एजेंसी भी बरसात रूकने का इंतजार कर रही है।

-- गड्ढों में तब्दील हो चुकी है सड़क, हर दिन हो रही है दुर्घटनाएं

बता दें कि स्टेशन रोड गड्ढों में तब्दील हो चुका है। स्टेशन से लेकर डुमरेजनी मोड़ तक सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिस कारण आए दिन इस पथ पर दुर्घटनाएं हो रही है। सबसे खराब स्थिति स्टेशन रोड में ईदगाह मोड़ से लजीज बेकरी तक की सड़क का है। जहां, हर दिन ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा पलट रहे है। 

वहीं, लोगों का कहना है कि यदि सड़क की मरम्मत शीघ्र नहीं करवाई गई तो आने वाले दिनों में इस पथ पर बड़ी दुर्घटनाएं भी हो सकती है। गौरतलब हो कि इस पथ के मरम्मत के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। वहीं, एनएचएआई भी पिछले छह महीने से मरम्मत कराने का आश्वासन दे रहा है। देखना है कि एनएचएआई द्वारा बरसात पूर्व इस पथ का मरम्मत करवाया जा रहा है कि नहीं।