जनवरी के अंत तक 70 प्रतिशत लगान की करें वसूली -अपर समाहर्ता
अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
- अपर समाहर्ता ने किया राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा, रैंकिंग सुधारने व काम नहीं करने वाले राजस्व कर्मियों से शो-कॉज
केटी न्यूज/बक्सर
अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता ने पाया कि दिसंबर 2024 में विभाग द्वारा निर्गत रैकिंग में प्रत्येक स्तर पर प्रगति हुई है। अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि जनवरी 2025 की रैंकिंग में अंचल अधिकारी 50 के नीचे एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता 20 के नीचे रैकिंग लाना सुनिश्चित करेंगे।
अभियान बसेरा में प्रगति नही लाने वाले राजस्वकर्मी से शो-कॉज
अभियान बसेरा 2 में अपेक्षानुरूप प्रगति नहीं होने पर अपर समाहर्ता ने नाराजगी जताई तथा शून्य प्रगति वाले सभी राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण पूछने तथा मंतव्य के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही माह जनवरी के अंत तक शत प्रतिशत भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। जबकि भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के लिए 500 पर्चा तैयार करवाकर रखेंगे, ताकि माननीय मुख्यमंत्री से पर्चा का वितरण कराया जा सकें।
जनवरी के अंत तक 70 प्रतिशत तक करें राजस्व की वसूली
दाखिल-खारिज की समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता ने सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि 75 दिनों से ज्यादा वाले लंबित सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करेंगे। भू-लगान की समीक्षा की गई। बैठक में पाया गया कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध कम वसूली की गयी है। माह दिसम्बर तक 60 प्रतिशत की वसूली की जानी थी। सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया
कि ठोस कार्य योजना बनाते हुए सभी जमाबंदीधारी से शत प्रतिशत लगान की वसूली सुनिश्चित करते हुए माह जनवरी के अंत तक 70 प्रतिशत की वसूली सुनिश्चित करेंगे। भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि अंचल निरीक्षण के दौरान लगान वसूली की समीक्षा विशेष रूप से करना सुनिश्चित करेंगे।
परिमार्जन प्लस की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के स्तर पर ज्यादा आवेदन लंबित है। अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि इसकी समीक्षा करते हुए वैसे राजस्व कर्मचारी जो कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे है, उनसे स्पष्टीकरण कर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।कृषि गणना फेज 2 की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया
कि आज ही इस कार्य को समाप्त करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अंचल स्तर पर सप्ताहिक बैठक वृहस्पतिवार को करते हुए बैठक का फोटो भेजना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पांच एकड से ज्यादा सरकारी जमीन का जांच कर पंजी संधारित करते हुए प्रतिवेदित करेंगे।
प्रत्येक सोमवार को दो अंचलों की समीक्षा करेंगे डीसीएलआर
भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सोमवार को दो अंचल के सभी राजस्व कर्मचारी के साथ समीक्षात्मक बैठक करते हुए सभी महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा करेंगे एवं कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले राजस्व कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदित करेंगे। सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रत्येक महीने का भ्रमण कार्यक्रम अपर समाहर्ता को उपलब्ध करायेंगे।
अपर समाहर्ता ने सभी अंचल अधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया कि कार्य के प्रति गंभीर एवं सजग रहें तथा त्वरित निष्पादन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ससमय कार्य का निष्पादन करें। ताकि रैकिंग के साथ-साथ आम लोगों को राजस्व कार्यों के निष्पादन हेतु किसी प्रकार को कठिनाई का सामना नहीं करना पडे़।