सिमरी में भाजपा की सांगठनिक बैठक सम्पन्न
राजपुर परसनपाह पंचायत में भारतीय जनता पार्टी सिमरी मंडल की सांगठनिक बैठक मंडल अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह "त्यागी" की अध्यक्षता में उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।

__ सांसद सतीश गौतम ने दिया जीत का मंत्र
केटी न्यूज/सिमरी
राजपुर परसनपाह पंचायत में भारतीय जनता पार्टी सिमरी मंडल की सांगठनिक बैठक मंडल अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह "त्यागी" की अध्यक्षता में उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बक्सर लोकसभा के प्रवासी प्रभारी अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के लोकप्रिय सांसद श्री सतीश गौतम उपस्थित रहे। उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में संगठन की मजबूती और जीत की रणनीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता यदि एकजुट होकर मेहनत करें, तो विजय निश्चित है।
बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा संयोजक नंद जी सिंह, प्रभारी इंद्रलेश पाठक, सहसंयोजक जितेंद्र दुबे, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक दीपक सिंह मुन्ना, वरिष्ठ कार्यकर्ता रासबिहारी दुबे, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष नमो नारायण दुबे, अति पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष धनजी शर्मा और क्रीड़ा प्रकोष्ठ संयोजक अंकित पांडे ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री राहुल राय ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि एनडीए द्वारा घोषित किसी भी प्रत्याशी को सभी कार्यकर्ता पूरा समर्थन देंगे और गठबंधन को भारी बहुमत से जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
बैठक में गणेश सिंह, भोला राय, प्रमोद उपाध्याय, बड़क जायसवाल, विजय बिन, राजू खरवार, प्रेम प्रकाश मिश्रा, धीरज सिंह, पिंटू सिंह, विनय शंकर सिंह, अमरदीप शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।