डुमरांव में लांच हुआ जियो भारत 4 जी मोबाईल, कीमत मात्र 999 रूपए
- उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहे चेयरमैन समेत कई गणमान्य
केटी न्यूज/डुमरांव
अनुुमंडल मुुख्यालय में गुरूवार को जियो कंपनी की चर्चित भारत जीयो 4 जी मोबाईल की लांचिग की गई। इसका उद्घाटन रिलायंस जिओ कंपनी ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर पॉइंट रिशु इंटरप्राइजेज डुमरांव पर किया। इस मोबाइल की कीमत मात्र 999 रुपए है।
इसमें 4-जी इंटेरनेट सेवा, व्हाट्सअप, जीयो सिनेमा, जीयो सावन इत्यादि सभी प्रकार की सेवा उपलब्ध है। मात्र 123 रुपए के रिचार्ज पर 14 जीबी डाटा और पूरे महीना काॅॅलिंग फ्री रहेगा।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डुमरांव नगर परिषद की चेयरमैन सुनीता गुप्ता, जीयो भारत 4 जी मोबाइल कंपनी के बक्सर के मैनेजर मनीष वर्मा, एमल मुकेश, राघव और डिस्ट्रीब्यूटर रोेशन गुप्ता के सामने महरौरा की रहने वाली एक गरीब दिव्यांग लड़की कंचन पाल को कंपनी की तरफ से एक मोबाइल गिफ्ट में दिया गया।
इसके पहले कंपनी मैनेजर ने शॉॅल व बुके देकर चेयरमैन का स्वागत किया। चेयरमैन ने कंपनी की इस पहल की जमकर सराहना की और बताया कि मोबाइल के लांचिंग के दिन एक गरीब और दिव्यांग लड़की को मोबाइल मिलने से उसके पढ़ाई में बहुत सहूलियत होगी।
इस मौके पर शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ मोहनजी, के के गुप्ता,अजय गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, डॉ. सुशांत गुप्ता और प्रताप नारायण समेत कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रौशन गुप्ता ने किया।