होली नजदीक आते ही बाजारों में दिखने लगी पिचकारी व रंग, जमकर हो रही खरीदारी

होली नजदीक आते ही बाजारों में दिखने लगी पिचकारी व रंग, जमकर हो रही खरीदारी
रंग-बिरंगी पिचकारियों और रंगों से बाजार गुलजार

होली नजदीक आते ही बाजारों में दिखने लगी पिचकारी व रंग, जमकर हो रही खरीदारी

केटी न्यूज/डुमरांव 

होली का त्योहार नजदीक आते ही रंग-बिरंगी पिचकारियों और रंगों से बाजार गुलजार होने लगे हैं। बच्चों को आकर्षित करने के लिए बाजार में डोरेमान, छोटा भीम, स्पाइडर मैन, एंग्री बर्ड जैसे कार्टून किरदारों की पिचकारियों की भरमार हो गयी है। इस बार चाइनीज पिचकारियां नजर नहीं आ रही हैं। स्वदेशी कंपनियों की पिचकारियां व रंग अभी से खूब बिक रहा है।

बाजारों में हर्बल गुलाल भी काफी है। जैसे-जैसे होली का दिन नजदीक आ रहा है। दुकानों पर लोगों ने खरीदारी तेज कर दी है। वहीं, शाम ढलते ही कहीं न कहीं होली मंगल मिलन समारोह आयोजित होने लगे हैं। सामाजिक संस्थाओं द्वारा होली मिलन समारोह के दौरान एक दूसरे पर गुलाल बरसाना शुरू कर दिया है।

सामाजिक संस्थाओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली मिलन समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। उन कार्यक्रमों में भी जहां फूलों की होली खेली जा रही है, वहीं गुलाल भी खूब उड़ाया जा रहा है। इससे बाजारों में रंग-गुलाल की बिक्री बढ़ी है। बाजारों में 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की पिचकारियां नजर आ रही हैं।

लंबी पिचकारियों पर भी कार्टून किरदारों के चित्र छपे हुए हैं। इसके अलावा गुलाब बम, बोतल और पाउच में बंद मैजिक कलर, डोरेमान की तलवार, राकेट पिचकारी, कलर बम, पेंट बॉल, गन, पंप और टैंक पिचकारी, थ्री इन वन पिचकारी तथा विभिन्न प्रकार की रंगीन टोपियां उपलब्ध हैं।

हर्बल आइस गुलाल, वाटर कलर बैलून भी दुकानों पर बिक्री के लिए रखे हैं। दुकानदार राजकुमार गुप्ता, मनीष कुमार, गोल्डन जायसवाल आदि ने बताया कि इस बार ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह आइटमों से दुकानें सजायी गयी हैं।