ब्रह्मपुर में नेफेड ने स्टाल लगा बेचा 70 रूपए किलो टमाटर, उमड़ी खरीददारों की भीड़
बोले चेयरमैन पूरे जिले में स्टाल लगा बेचा जाएगा सस्ता टमाटर
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
देशभर में टमाटर के भाव रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। देश के अलग अलग हिस्सों में 120 से 160 रूपया प्रतिकिलो तक टमाटर बिक रहा है। लेकिन केन्द्र सरकार ने लोगों को टमाटर के बढ़े भाव से राहत दिलाने के लिए नेफेड के माध्यम से बिक्री शुरू कराई है। रविवार को ब्रह्मपुर में
नेफेड तथा फेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में स्टाल लगा 70 रूपया प्रतिकिलो की दर से टमाटर की बिक्री करवाई गई। सस्ते दर पर टमाटर मिलने की जानकारी होते ही वहां खरीददारों की भीड़ उमड़ गई थी। इस दौरान सैकड़ो लोगों ने कतारबद्ध हो टमाटर खरीदा। लोगों का
कहना था कि केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद के पहल पर उन्हें प्रतिकिलो 50 से 60 रूपया कम के भाव से टमाटर मिला है। हालांकि स्टाक सीमित था जिस कारण कई लोग टमाटर खरीदने से महरूम भी रह गए। बता दें कि टमाटर की बढ़ती किल्लत और महंगाई से आम जनता इन
दिनों त्रस्त है। टमाटर आम जनता की पहुंच से कोशो दूर हो गया है। वैसे तो आलू से लेकर हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। इस बीच भारत सरकार के निर्देश पर नेफेड की सस्ते दर पर टमाटर बेचे जाने का आमलोग स्वागत कर रहे है। नेफेड के चेयरमेन भरत कुंवर ने बताया कि पूरे जिले में नेफेड सस्ते दर पर टमाटर उपलब्ध करवा रहा है।