धनतेरस पर बाजार में हुई धन वर्षा, देर रात तक गुलजार रहा बाजार

धनतेरस पर बाजार में हुई धन वर्षा, देर रात तक गुलजार रहा बाजार

केटी न्यूज/ बक्सर

धनतेरस पर शुक्रवार को बाजार में धन की वर्षा हुई। इस मौके पर सर्राफा बाजार, धातु के बर्तनों, मूर्तियां तथा झाड़ू के बाजार देर रात तक गुलजार रहा। बक्सर तथा डुमरांव दोनों शहरी क्षेत्रों के अलावे ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में लोगों ने महंगाई की फिक्र छोड़ जमकर खरीदारी की। एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर करोड़ों का कारोबार हुआ। इस दौरान सराफा बाजार के साथ है ऑटोमोबाइल की बिक्री भी हुई है। मान्यता है कि धनतेरस पर धातु के बर्तन, सोना चांदी के आभूषण,

या मोटर बाइक पर धन की देवी मां लक्ष्मी खुश होती है। धनतेरस पर खरीदारी को शुभ माना जाता है। वही डुमरांव के दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर लक्ष्मी गणेश की पूजा कर नए खाता बही का संधारण किया। यह त्यौहार आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि के जन्म जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। आयुर्वेद चिकित्सको ने भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर उनकी जयंती मनाई। वह धनतेरस पर दीपावली सा नजारा दिखाई पड़ रहा था।