छत पर सोने के लिए जाने के दौरान सीढ़ी से गिरकर चौकीदार की मौत

छत पर सोने के लिए जाने के दौरान सीढ़ी से गिरकर चौकीदार की मौत

- प्राइवेट चिकित्सक ने कहा- ठीक हो जाएंगे, लेकिन बिगड़ने लगी हालत

- स्थिति बिगड़ता देख आरा में कराया भर्ती, चिकित्सकों ने किया रेफर

- इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

केटी न्यूज/आरा

जिले के तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव में शुक्रवार की रात सीढ़ी से गिरकर एक चौकीदार की मौत हो गई। जिसे इलाज के लिए वाराणसी ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृत चौकीदार सेदहां गांव निवासी स्व. सत्यदेव सिंह के 48 वर्षीय बेटे अंगद सिंह बताए जा रहे हैं।

जो सेदहां गांव के चौकीदार थे। उसके बेटे गजेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात खाने के बाद बांस से बनी सीढ़ी से सोने के लिए छत पर जा रहे थे। इस दौरान अचानक असंतुलित होकर वो सीढ़ी से गिर पड़े। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो

गए। गिरने की आवाज सुनकर घर लोग जब पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि पेट में बहुत तेज दर्द हो रहा है। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें पीरो बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने कहा कि घर ले जाइए ठीक हो जाएंगे। 

उसके बाद उन्हें घर लाया गया, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। तब उन्हें आरा स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार की रात उनकी तबीयत काफी बिगड़ गयी। तब उन्हें रेफर कर दिया गया। उसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे।

इस बीच मलियाबाग के समीप ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजन उनके शव को वापस अपने गांव ले आए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मौत की सूचना मिलने पर राजद नेता जीतेंद्र प्रताप सिंह और पूर्व जिप सदस्य शैलेंद्र कुमार सदर

अस्पताल पहुंचे। दोनों ने चौकीदार के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया। चौकीदार अपने चार भाई और चार बहन में छोटे थे। उनके परिवार में पत्नी पन्ना देवी, पुत्र गजेंद्र सिंह, अमित कुमार और नीतीश कुमार है। घटना के बाद चौकीदार के घर में कोहराम मच गया है। पत्नी पन्ना देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।