छात्रा के अपहरणकर्ता को मजदूरों ने रंगेहाथ पकड़ा, पुलिस को किया सुपुर्द

छात्रा के अपहरणकर्ता को मजदूरों ने रंगेहाथ पकड़ा, पुलिस को किया सुपुर्द

केटी न्यूज/मऊ

मुहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली क्षेत्र के भाटपारा सोफीगंज गांव में गुरुवार को सुबह 7:00 बजे स्कूल पढ़ने जा रही छात्रा का अंधेड़ ने अगवा का प्रयास किया। बच्ची के चिल्लाने पर मजदूर मौके पर दड़े तो अपहरणकर्ता भागने का प्रयास करने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कोतवाली ले आई। पीड़ित छात्रा की मां ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भाटपारा सोफीगंज निवासी 10 वर्षीय तस्मीना पुत्री मुदस्सिर ऊर्फ मुन्ना अल्पाइन कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा है। उसकी मां प्रतिदिन विद्यालय पहुंचाने जाती थी। गुरुवार को बच्ची सुबह सात बजे अकेले ही विद्यालय जा रही थी। रास्ते में पशु अस्पताल के निकट बगीचे में सुनसान स्थान पर एक व्यक्ति ने बच्ची को पकड़ लिया तथा उसको ले जाने का प्रयास करने लगा।

बच्ची के विरोध करने पर चाकू निकालकर धमकाया तथा मुंह बंद कर  दिया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर मनरेगा में कार्यरत मजदूरों ने यह देख लिया। बच्ची के शोर मचाने पर तथाकथित अपहरणकर्ता भागने लगा। शोर सुनकर गांव के  लोगों व राहगीरो ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया, पीटने लगे। बाद में 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया।

घटना के संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गांव वालों द्वारा जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले आई। पूछताछ में उसने खुद को भिक्षा मांगने वाला बताया है। पीड़ित किशोरी के परिवार वालों को बुलाया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।