एक किशोर की मिली लाश, दूसरे की तलाश जारी

एक किशोर की मिली लाश, दूसरे की तलाश जारी

स्नान करते वक्त घाघरा में डूबे थे दो दोस्त

घाघरा नदी में स्नान करने गए थे तीन दोस्त

केटी न्यूज/बलिया

सहतवार थाना क्षेत्र के घाघरा नदी में बुधवार को स्नान करते वक्त दो किशोर डूब गए थे। जिसमें से एक किशोर की लाश बृहस्पतिवार को बरामद की गई। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। बता दे कि सहतवार थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव निवासी कौशल राम (17) पुत्र काशी राम, झुन्नु राम (16) पुत्र वशिष्ठ राम व श्याम बाबू पुत्र श्याम बिहारी राम बुधवार की शाम घाघरा नदी में स्नान करने गए हुए थे।

जहाँ स्नान करते वक्त कौशल राम पुत्र काशी राम व झुन्नु राम पुत्र वशिष्ठ राम गहरे पानी मे चले जाने के कारण नदी में डूब गए। इसकी जानकारी होने पर सहतवार पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच गई और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों डूबे हुए किशोरों की तलाश की। लेकिन किसी का पता नहीं चल सका।

बृहस्पतिवार को पुनः पुलिस ने गोताखोरों की मदद से छानबीन शुरू किया। जिसमें कौशल राम के शव को पुलिस ने बरामद किया। जबकि झुन्नू राम की तलाश जारी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।