नाली व सड़क की बदहाली पर ग्रामीणों ने उठाई आवाज

ग्राम सभा के नागरिक कमलेश यादव ने इस संबंध में संबंधित शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवाज उठाई है। इस सड़क पर गंदे पानी के जमाव से मुक्ति के लिए अविलंब ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए जाएं।

नाली व सड़क की बदहाली पर ग्रामीणों ने उठाई आवाज

- मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर समस्या के समाधान की लगाई गुहार

केटी न्यूज/मऊ : जहां एक तरफ स्वच्छता के नाम पर शासन प्रशासन द्वारा कवायद की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ गावों की हालत बद से बदतर बनी हुई है। रतनपुरा विकासखंड की ग्राम पंचायत मड़ैली बढनपुरा के गांव बसारिकपुर, चौड़ी एवं ग्राम पंचायत अरदौना और इटौरा जाने वाली मुख्य सड़क रतनपुरा मड़ैली मार्ग जो लोक निर्माण विभाग की सड़क है, पर खुलेआम गंदा पानी भरा है। जिससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी दुश्वारियाें का सामना करना पड़ता है। परंतु सड़क पर बह रहे गंदे पानी के चलते कई बार लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं। गंदा पानी से बीच सड़क पर बड़ा गड्ढा भी हो गया है। गांव वालों का कहना है कि जिस नाले में गंदा पानी जाता था, वह नाला अतिक्रमण के चलते अवरुद्ध हो गया है। इस संबंध में राजस्व विभाग संबंधित शासन प्रशासन का ध्यान कई बार ग्रामीणों ने आकृष्ट किया। राजस्व विभाग की टीम ने आकर मौके पर नापी भी किया, लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका। शासन-प्रशासन अपने कान में तेल डाले सो रहा है। ग्राम सभा के नागरिक कमलेश यादव ने इस संबंध में संबंधित शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवाज उठाई है। इस सड़क पर गंदे पानी के जमाव से मुक्ति के लिए अविलंब ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए जाएं। ताकि मार्ग से गुजरने वालों को कोई परेशानी ना हो और लोग सफलतापूर्वक यात्रा कर सकें। प्रतिदिन मार्ग से हजारों लोगों का आवागमन होता है। सभी शासन प्रशासन को कोसते हैं। लेकिन समस्या दिन-ब-दिन जटिल होती जा रही है। कमलेश यादव ने मुख्यमंत्री के नाम लिखित पत्र भेजकर इस संबंध में ध्यान आकृष्ट करते हुए समस्या समाधान की गुहार लगाई है।