वीकेएसयू में निजी और सरकारी बीएड कालेजों के अंक में भारी अंतर पर उठे सवाल, नूतन परिसर के छात्र आक्रोशित

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत बीएड, पार्ट वन, सत्र 2023-25 के जारी रिजल्ट से नूतन परिसर के छात्र-छात्राएं असंतुष्ट हैं। उन्हें निजी बीएड कालेजों की अपेक्षा 10 प्रतिशत कम अंक मिला है। इतना ही नहीं विगत साल की अपेक्षा मौजूदा सत्र में कम अंक मिले हैं।

वीकेएसयू में निजी और सरकारी बीएड कालेजों के अंक में भारी अंतर पर उठे सवाल, नूतन परिसर के छात्र आक्रोशित
केटी न्यूज़, आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत बीएड, पार्ट वन, सत्र 2023-25 के जारी रिजल्ट से नूतन परिसर के छात्र-छात्राएं असंतुष्ट हैं। उन्हें निजी बीएड कालेजों की अपेक्षा 10 प्रतिशत कम अंक मिला है। इतना ही नहीं विगत साल की अपेक्षा मौजूदा सत्र में कम अंक मिले हैं।
छात्र सतीश कुमार, आकाश कुमार, रोहन कुमार, शिल्पी कुमारी, अंकिता कुमारी, नेहा कुमारी आदि ने बताया कि निजी बीएड कालेज के छात्र-छात्राओं को सरकारी बीएड कालेजों से 10 प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त हुआ है। जबकि बीएड में नामांकन के लिए आयोजित जांच परीक्षा में मेधावी छात्र-छात्राएं सरकारी कालेजों को नामांकन लेते हैं। इसके बावजूद निजी बीएड कालेजों के छात्र-छात्राओं को अधिक अंक मिलता है। ऐसे में सरकारी कालेजों के छात्र-छात्राओं के अंदर असंतोष और अवसाद भरने की शिकायत मिल रही है। 
पार्ट वन के प्राप्तांक से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं सोमवार को कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी से मिलने आए, लेकिन मुलाकात नहीं होने से वापस लौट जाएंगे। छात्रों ने बताया कि बाह्य परीक्षा में नूतन परिसर के छात्र-छात्राओं को निजी बीएड कालेजों से 10 प्रतिशत कम अंक आए। इसके कारण बाद में जब किसी नियुक्ति के लिए मेधा बनेगी तो वे पिछड़ जाएंगे। 
उन्होंने कुलपति से उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्योग कराने की मांग की। इस बाबत बीएड विभाग के निदेशक प्रो.केके सिंह से भी मिले। छात्रों का कहना  कि निजी कालेजों की अपेक्षा सरकारी कालेज के छात्र-छात्राओं को प्रैक्टिकल में कम अंक आते हैं। इसके कारण कुल प्राप्तांक में भारी अंतर हो जाता है।