"दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया"
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक भोजपुर के सहयोग से राज्यकृत उच्च विद्यालय कोईलवर, मध्य विद्यालय खनगांव, और एस.एन. लाल उच्च विद्यालय अखगांव में एनपीएस वात्सल्य योजना से संबंधित विशेष वित्तीय साक्षरता शिविर और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
केटी न्यूज़/भोजपुर
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक भोजपुर के सहयोग से राज्यकृत उच्च विद्यालय कोईलवर, मध्य विद्यालय खनगांव, और एस.एन. लाल उच्च विद्यालय अखगांव में एनपीएस वात्सल्य योजना से संबंधित विशेष वित्तीय साक्षरता शिविर और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा 18 साल से कम उम्र के बच्चों को पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इसमें न्यूनतम ₹1000 की राशि देकर भागीदारी की जा सकती है, और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। हर साल कम से कम ₹1000 जमा करना अनिवार्य होगा। 3 साल की लॉकिंग अवधि के बाद, 18 साल से पहले केवल तीन बार पैसे निकाले जा सकते हैं। 18 साल के बाद, बच्चे चाहें तो इसे सामान्य एनपीएस खाते की तरह आगे बढ़ा सकते हैं।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक भोजपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेश भारती ने बताया कि नई पेंशन स्कीम वात्सल्य योजना की घोषणा 18 सितंबर को हुई थी और इसे जल्द ही जिलों में लागू किया जाएगा। इस योजना का प्रचार-प्रसार पहले से ही किया जा रहा है। इस योजना का लाभ किसी भी निजी या सरकारी बैंक से जुड़कर लिया जा सकता है। उन्होंने बैंकिंग फ्रॉड से बचने, CSP पॉइंट से सिस्टम जनरेटेड स्लिप प्राप्त करने, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और खातों को मोबाइल से जोड़ने की जानकारी भी दी।
इस कार्यक्रम में डीडीएम नाबार्ड श्री रंजीत कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेश भारती, वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री आदर्श कुमार, शाखा प्रबंधक श्री सौरभ कुमार, श्री कुमार जन्मेजय, और अधिकारी श्री रवि रंजन ने एनपीएस वात्सल्य योजना के लाभों के बारे में स्कूल के सभी बच्चों को संबोधित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण और सैकड़ों बच्चे भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।